Bhilai News- पत्नी साथ चलने को तैयार नहीं हुई तो शोले के वीरू की तरह टावर पर चढ़ गया युवक… गनियारी (भिलाई तीन) में मचा हड़कंप…दो साल पूर्व भी टावर पर चढ़कर मचाया था उत्पात…पत्नी ने हा कहा तब टावर से नीचे उतरा युवक…जानिए क्या है पूरा मामला

भिलाई। पत्नी ससुराल जाने तैयार नहीं हुई तो शोले फिल्म के वीरू की तरह पति हाइटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। ग्रामीण बताते हैं कि युवक ने ऐसा कदम दूसरी बार उठाया है। दो साल पहले भी इसी बात को लेकर वह टावर पर चढ़ा था। इस बार भी उसे भिलाई तीन पुलिस की मौजूदगी में पत्नी सहित ग्रामीणों की समझाइश के बाद टावर से नीचे उतार लिया गया। वाक्या मंगलवार 18 फरवरी की शाम का है।
भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि खरोरा निवासी होरी लाल पारधी की शादी गनियारी गांव में हुई है। वह अपनी पत्नी भारती को लेने गनियारी आया था लेकिन, पत्नी होरी लाल के साथ ससुराल जाने तैयार नहीं हुई। इस बात को लेकर उपजे विवाद के चलते होरी लाल नाराज हो गया। उसने जमकर शराब पी और गांव के नजदीक से गुजरने वाली 132 केवी हाइटेंशन लाइन टावर पर चढ़ गया। इससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
सूचना पर भिलाई तीन थाने की टीम भी मौके पर पहुंची। आरक्षक कुंदन सिंह ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन नशे में होने के कारण वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं था। कुंदन सिंह ने होरी लाल की पत्नी भारती को मौके पर बुलवाया। पत्नी को देखा तो वह थोड़ा नरम पड़ा, लेकिन फिर भी वह टावर से नीचे उतरने के लिए राजी नहीं हुआ। उसने शर्त रखी कि वह तभी उतरेगा जब उसकी पत्नी उसे यह वादा करेगी कि वह उसके साथ घर जाने के लिए तैयार है। पत्नी ने जैसे ही यह वादा किया, होरी लाल थोड़ा सहज हुआ, लेकिन फिर भी उसने मांग रखी कि पुलिस वहां से हट जाए, तभी वह नीचे उतरेगा। स्थिति को देखते हुए आरक्षक कुंदन सिंह ने दूर जाकर खाकी वर्दी उतारी और सिविल ड्रेस में आकर खड़ा हो गया। होरीलाल जैसे ही टावर से उतरा, पुलिस ने उसे सुरक्षित पकड़ा और उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे उसकी पत्नी के साथ घर भेजने की व्यवस्था की।
ग्रामीणों के मुताबिक होरी लाल पारधी ने ठीक इसी तरह का कदम 21 सितंबर 2022 में भी उठाया था।