Crime News-बरगद के पेड़ पर चढ़े युवक को रात 12 बजे तक पुलिस और सिरसा के लोग समझाते रहे, नीचे उतर आ अपनी समस्या बता…पर वह नहीं उतरा, पुलिस के जाते ही लगा ली फांसी…सुबह लाश देख सिरसा गांव में मची सनसनी…अब तक युवक की नहीं हो सकी है पहचान…पढ़िए खबर
भिलाई। सिरसा कला गांव में देर रात गायत्री मंदिर के पास बरगद के पेड़ पर चढ़कर एक युवक ने अपने शर्ट को फंदा बनाकर फांसी लगा ली। ग्रामीणों ने रात में ही एक बाहरी युवक के पेड़ पर चढ़े होने की सूचना भिलाई तीन पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक को पेड़ से उतरकर अपनी समस्या बताने को कहा। युवक पेड़ से उतरने को तैयार नहीं था। थक हारकर आधी रात को पुलिस और गांव के लोग लौट गए। बुधवार सुबह पेड़ पर फांसी के फंदे में युवक की लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम को एक युवक को सिरसा कला गांव के बीच स्थित गायत्री मंदिर परिसर के बरगद पेड़ के पास बैठा देखा गया। युवक खुद को झारखंड का निवासी बता रहा था। रात गहराने पर युवक पेड़ के काफी ऊपर चढ़ गया। ग्रामीणों ने उसे पेड़ से उतरकर नीचे आने की आवाज दी, लेकिन वह लगातार इंकार करता रहा। आखिरकार ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने भी युवक को पेड़ से उतरकर अपनी समस्या बताने को कहा। युवक नीचे नहीं आया। रात लगभग 12 बजे पुलिस वहां से लौट गई। फिर धीरे धीरे ग्रामीण भी अपने घर चले गए।
बुधवार सुबह ग्रामीणों ने युवक की पेड़ की टहनी पर फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश मिली है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस लाश को पेड़ से उतारकर मरच्यूरी में सुरक्षित रखवा दिया। युवक के पास से पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला है। पुलिस मृतक के परिजनों के बारे में पता लगा रही है।
भिलाई-3 टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि युवक का हुलिया मजदूर की तरह है और उसकी उम्र 30 से 35 वर्ष के लगभग होगी। उसके पास मोबाइल फोन या फिर उसकी पहचान को प्रमाणित करने वाला कोई दस्तावेज नहीं मिला है। इधर ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि युवक पार्थिवी कॉलेज में आयोजित किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने झारखंड से आया था। परीक्षा सेंटर में देरी से पहुंचने की वजह से उसे प्रवेश नहीं दिया गया तो शराब का सेवन कर गांव में दिन भर घूमता रहा। फिर अंधेरा घिरने के बाद पेड़ पर चढ़ गया। फिलहाल घटना की वास्तविकता मृतक की पहचान होने के बाद ही सामने आने का अनुमान है।