Crime News-अजब गजब- अपराध करते समय हंसता था बदमाश…पीड़ित ने पुलिस को बताई यह बात…पुलिस ने हंसने वाले अपराधी पर किया फोकस…एक क्लू मिला और फिर कुछ इस तरह से पुलिस की गिरफ्त में आया हंसने वाला आरोपी…पढ़िए खबर

 Crime News-अजब गजब- अपराध करते समय हंसता था बदमाश…पीड़ित ने पुलिस को बताई यह बात…पुलिस ने हंसने वाले अपराधी पर किया फोकस…एक क्लू मिला और फिर कुछ इस तरह से पुलिस की गिरफ्त में आया हंसने वाला आरोपी…पढ़िए खबर

भिलाई । भारी औद्योगिक क्षेत्र हथखोज से लगे इंजीनियरिंग पार्क में चाकू की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को भिलाई तीन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी की बात करते हुए हंसने की आदत ने इस मामले को सुलझाने में पुलिस की राह को आसान बना दिया। दोनों आरोपी खुर्सीपार थाना क्षेत्र के आदतन अपराधी हैं। पुलिस ने इनसे लूट की वारदात में इस्तेमाल चाकू और पांच सौ रुपए जब्त किया है।

बीते 21 दिसंबर की देर रात भिलाई तीन थाना क्षेत्र के हथखोज स्थित इंजीनियरिंग पार्क में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में चाकू की नोक पर ठेकेदार से लूट का मामला सामने आया था। आधीरात को चोरी की नीयत से घुसे चार बदमाशों ने कार में सो रहे ठेकेदार को उठाया और चाकू दिखाकर उसके जेब से 4400 रुपए निकालकर भागे। जब तक ठेकेदार संभल पाता वे भाग चुके थे। इस मामले में ठेकेदार की शिकायत पर पुरानी भिलाई पुलिस ने धारा 309 (4)- बीएनाएस, 311- बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी।

टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो हुलिए के आधार पर खुर्सीपार निवासी महाराजा देवार और गबरु देवार पर शक की सुई जाकर टिक गई। प्रार्थी से पूछताछ में पता चला था कि एक आरोपी बात करते हुए हंस रहा था। इस आधार पर मुखबिर को सक्रिय किया गया तो महाराजा देवार के बारे में पता चला कि उसकी बात करते हुए हंसने की आदत है। आखिरकार पुलिस की टीम ने आरोपी महाराजा देवार के खुर्सीपार स्थित घर पर दबिश देकर उसे धरदबोचा। पूछताछ में पहले तो वह लूट की वारदात से इंकार करता रहा। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने गबरु देवार के साथ मिलकर वारदात करना कबूल कर लिया।

गौरतलब रहे कि एलआईजी 60, हाउसिंग बोर्ड उमदा निवासी एजाज ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने अपनी शिकायत में बताया कि वह सुनिता गोयल के प्लाट नंबर 97 इंजीनियरिंग पार्क हथखोज में बाउंड्रीवाल का काम देख रहा है। वह और उसका मिस्त्री हेमंत भारती दोनों रात्रि में भी देखरेख का काम करते हैं। 21 दिसंबर 2024 की रात को घर से इंजीनियरिंग पार्क हथखोज अपनी कार से जाते समय हेमंत भारती को साथ ले गया।

उसने बताया कि रात 11 बजे हेमंत भारती फाउंडेशन के अंदर बने झोपड़ी में सोने चला गया और वह अपने कार में सो रहा था। आधीरात के बाद लगभग 2.05 बजे एक अज्ञात व्यक्ति कार के पास आया और कार के दरवाजा को जोर जोर से पीटने लगा। कार का दरवाजा खोला तो सामने खड़े व्यक्ति ने चाकू दिखाकर कहा कि तुम्हारे पास जो भी है दे दो नहीं तो तुम्हे जान से मार दूंगा। इस दौरान चाकू दिखाने वाले हमला भी किया तो किसी तरह से बचाव किया। कुछ देर में उसके दो साथी आये और अपने हाथ में रखे चाकू को दिखाकर जबरदस्ती पेंट की जेब में हाथ डालकर 4400 रुपए लूट कर वहां से भाग गए। आवाज लगाने पर हेमंत भारती भी दौड़कर आया तो दोनों आस पास उन्हें खोजने निकले। यहां लूट के आरोपी शिवालिक कंपनी के दूसरे निर्माणाधीन घेरा में भी चोरी करने के उद्देश्य से घुसे थे जिसे वहां के गार्ड ने दौड़ाया तो वे बाइक से भाग गए।

Share

Related post