Bhilai Crime News-बकाया पैसा मांगने गए केटरिंग संचालक पर हमला…चाकू मारकर किया घायल, जिला अस्पताल में दाखिल…भिलाई तीन डबरापारा की घटना

 Bhilai Crime News-बकाया पैसा मांगने गए केटरिंग संचालक पर हमला…चाकू मारकर किया घायल, जिला अस्पताल में दाखिल…भिलाई तीन डबरापारा की घटना

 

भिलाई: केटरिंग का बकाया पैसा मांगना युवक को महंगा पड़ गया। बकायादार ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। घायल केटरिंग संचालक को पुलिस ने दुर्ग जिला अस्पताल में दाखिल कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

भिलाई तीन पुलिस थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि दुर्ग निवासी महेश कुमार केटरिंग का काम करता है। सप्ताह भर पूर्व डबरा पारा भिलाई तीन निवासी हिमांशु तिवारी के घर भोज का कार्यक्रम था। महेश कुमार ने वहां केटरिंग का काम किया था। जिसका पैसा बकाया था। मंगलवार देर शाम महेश बकाया पैसा मांगना हिमांशु के पास पहुंचा। इस बात से गुस्साए हिमांशु ने महेश के पेट में चाकू घोंप दिया। स्थानीय लोगों ने भिलाई तीन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल महेश को पहले सरकारी अस्पताल सुपेला फिर दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने आरोपी हिमांशु तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।

Share

Related post