Crime News-रोजनामचा- भिलाई के कथित पत्रकार गोविंदा चौहान और रविकांत के खिलाफ सुपेला पुलिस ने दर्ज किया अपराध….महादेव बुक के लिए खाता खुलवाने का मामला…दोनों के खातों में करोड़ों के लेनदेन…पढ़िए खबर

 Crime News-रोजनामचा- भिलाई के कथित पत्रकार गोविंदा चौहान और रविकांत के खिलाफ सुपेला पुलिस ने दर्ज किया अपराध….महादेव बुक के लिए खाता खुलवाने का मामला…दोनों के खातों में करोड़ों के लेनदेन…पढ़िए खबर

 

भिलाई। महादेव बुक के रुपयों के लेनदेन के लिए गलत तरीके से खाता खुलवाने के मामले में सुपेला पुलिस ने भिलाई के तथाकथित पत्रकार गोविंदा चौहान और उसके साथी रविकांत मिश्रा के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। दोनों के खिलाफ खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना और आपराधिक षडयंत्र की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वर्तमान में दोनों आरोपी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस को दोनों के खाते से करोड़ों रुपये के लेनदेन की जानकारी मिली है।

पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी नगर सुपेला निवासी गोविंदा चौहान और उसके साथी रविकांत मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि बैंक प्रबंधन की ओर से दोनों के खिलाफ शिकायत की गई थी। जिसमें दोनों के व्यक्तिगत खातों में करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेनदेन की शिकायत थी। साथ ही ये भी बताया गया है कि दोनों आरोपी दूसरों के नाम से खाते खुलवाते थे और उन खातों में भी करोड़ों रुपये का लेनदेन किया जाता था। ये मामला आनलाइन सट्टा एप महादेव बुक से जुड़ा हुआ है। बता दें कि इनमें एक आरोपी गोविंदा चौहान दुष्कर्म के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है। दोनों आरोपी न्यूज पोर्टल चलाते थे। ताकि पुलिस की कार्रवाई से बच सकें। बहरहाल पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

Share

Related post