Crime News- पहले दो युवकों ने की नाबालिग छात्र से दोस्ती, फिर सिखाया बीड़ी सिगरेट पीना…जब नशे की लत लग गई तब घर वालों को बताने की धमकी देकर करने लगे ब्लैकमेल…मजबूरन छात्र को अपने ही घर पर करनी पड़ी चोरी…एेसे हुआ मामले का खुलासा…यदि आपका नाबालिग बच्चा बुरी संगत में है तो अलर्ट हो जाइए…नजर रखिए…पढ़िए खबर

 Crime News- पहले दो युवकों ने की नाबालिग छात्र से दोस्ती, फिर सिखाया बीड़ी सिगरेट पीना…जब नशे की लत लग गई तब घर वालों को बताने की धमकी देकर करने लगे ब्लैकमेल…मजबूरन छात्र को अपने ही घर पर करनी पड़ी चोरी…एेसे हुआ मामले का खुलासा…यदि आपका नाबालिग बच्चा बुरी संगत में है तो अलर्ट हो जाइए…नजर रखिए…पढ़िए खबर

 

भिलाई। दो युवकों ने कक्षा 12वीं के एक छात्र को नशे की लत लगाने के बाद उसके परिवार वालों को इसके बारे में बताने की धमकी देकर उससे ब्लैकमेलिंग की है। पीड़ित छात्र ने डरकर अपने घर से लाखों रुपये के जेवर चोरी कर दोनों युवकों को दे दिया। जिसे युवकों ने मणपुरम गोल्ड लोन कंपनी में साढ़े सात लाख रुपये में गिरवी रख दिया और उन रुपयों को जुए में हार गए। घर से जेवर गायब होने की जानकारी लगने पर छात्र के परिवार वालों ने उससे पूछताछ की तो उसने अपने पिता को पूरी बात बताई। इसके बाद छात्र के पिता ने पुरानी भिलाई थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की धारा के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि पदुमनगर भिलाई-तीन निवासी एक उद्योगपति का 16 वर्षीय पुत्र सरोना के एक निजी स्कूल में कक्षा 12वीं का छात्र है। एवरग्रीन सिटी फेज-1 निवासी आरोपी अभिषेक सिंह (22) और प्रियांशु पांडेय (23) से शिकायतकर्ता के नाबालिग बेटे की दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों आरोपी अभिषेक सिंह और प्रियांशु पांडेय ने छात्र को बीड़ी और सिगरेट पीना सिखा दिया। साथ में नशा करवाने के बाद आरोपियों ने पीड़ित को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने कहा कि यदि वो उन्हें रुपये नहीं देगा तो वे उसके परिवार वालों को बता देंगे कि वो नशा करता है।

पीड़ित छात्र ने रुपये न दे पाने की बात कही तो आरोपियों ने कहा कि घर में जो सोना है, वो लाकर दे दे। डर कर पीड़ित छात्र ने अपने घर से 84.82 ग्राम वजनी सोने का हार, 87.28 ग्राम वजनी सोने का चूड़ा और चार ग्राम की अंगूठी लाकर आरोपियों को दे दी। जिसे आरोपियों ने मणपुरम गोल्ड लोन कंपनी में साढ़े सात लाख रुपये में गिरवी रख दिया। उन रुपयों को आरोपियों ने नशा करने और जुआ खेलने में खर्च कर दिया। पुलिस ने दोनोंं आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ ब्लैकमेलिंग की धारा के तहत कार्रवाई कर रही है।

Share

Related post