Crime News-सायबर ठग ने कहा आपके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है, पिता ने फौरन फोन पे पर भेज दिए पैसे…भिलाई में सायबर ठगी का अनोखा मामला पाकिस्तान से आया फोन…आप रहे एलर्ट

 Crime News-सायबर ठग ने कहा आपके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है, पिता ने फौरन फोन पे पर भेज दिए पैसे…भिलाई में सायबर ठगी का अनोखा मामला पाकिस्तान से आया फोन…आप रहे एलर्ट

 

भिलाई। फोन करने वाले ने कहा कि मैं इंस्पेक्टर बोल रहा हूं। आपके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। अस्पताल में फौरन 20 हजार जमा करने है। अस्पताल का वाट्सनंबर दे रहा हूं उसमें जल्दी से रकम भेज दिए। पिता को कुछ समक्ष नहीं आया उन्होंने फौरन 11 हजार भेज दिए। उन्हें बाद उसे ठगी का अहसास हुआ।

बताया जा रहा है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के एरिया इंस्पेक्टर लल्लन सिंह के साथ यह ठगी हुई। मंगलवार को उनके मोबाइल पर एक अंजान काल आया। लल्लन सिंह ने फोन रिसीव किया तो फोन करने वाले ने खुद को इंस्पेक्टर बताते हुए कहा कि आपका बेटा कोई कांड करके भाग रहा था, उसी दौरान उसका एक्सीडेंट हो गया। हम लोग उसे अस्पताल लेकर आए हैं। अस्पताल में फौरन 20 हजार रुपये जमा करना है। फोन करने वाला एेसे बात कर रहा था कि जैसे वह बहुत घबराया हुआ हो।

उसकी घबराहट सुनकर लल्लन सिंह भी घबरा गए। कुछ भी क्रास चेक करने के बजाए उन्होंने फोन करने वाले से बस इतना कहा कि अभी तो उनके पास सिर्फ 11 हजार रुपये हैं। फोन करने वाले ने कहा कि अभी जो है वही भेज दो। उसने अस्पताल का फोन पेय (9123439354) नंबर दिया। लल्लन सिंह ने इस नंबर पर 11 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद उन्होंने अपने घर फोन किया। फोन उनके बेटे ने उठाया। उसने बताया कि वह तो सुरक्षित घर में है, उसे तो कुछ भी नहीं हुआ है। इसके बाद लल्लन सिंह माजरा समझ गए। उन्होंने फौरन भिलाई भट्टी थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि फोन पाकिस्तान से आया था।

Share

Related post