Risali News-कार से आया और पेड़ पर लगा ली फांसी …रिसाली के सेट थॉमस कॉलेज के पास सड़क किनारे फंदे पर लटकती मिली रिटायर्ड पुलिस कर्मी के बेटे की लाश…पढ़िए खबर

 Risali News-कार से आया और पेड़ पर लगा ली फांसी …रिसाली के सेट थॉमस कॉलेज के पास सड़क किनारे फंदे पर लटकती मिली रिटायर्ड पुलिस कर्मी के बेटे की लाश…पढ़िए खबर

 

भिलाई / एक युवक घर से कार चलाकर रिसाली के सेंट थॉमस कॉलेज वाली सड़क पर आया और फिर किनारे के पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की नजर पेड़ पर फंदे के सहारे लटकती हुई लाश पर पड़ी तो सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पुलिस विभाग से रिटायर्ड हवलदार रविन्द्र पाण्डेय के पुत्र जीत उर्फ जीतेंद्र पाण्डेय ( 32 वर्ष ) विद्युत नगर दुर्ग निवासी के रूप में हुई है। भिलाई नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार जीत उर्फ जीतेंद्र पाण्डेय आज सुबह अपनी कार सीजी 05 एम 1111 में सुबह 5 बजे घर से निकला। सुबह 6 बजे के आसपास मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने रिसाली के सेंट थॉमस कॉलेज होकर बोरसी की ओर जाने वाली सड़क किनारे पेड़ पर फांसी के फंदे में लटकती हुई जीतेंद्र पाण्डेय की लाश देखी। सूचना पर भिलाई नगर पुलिस ने पहुंचकर लाश को नीचे उतारा। पहचान होने पर परिजन भी पहुंच गए। बताते हैं जीतेंद्र विवाहित है और उसके दो छोटे बेटे हैं। फिलहाल उसके खुदकुशी करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

Share

Related post