Big Crime Breaking-फायरिंग में बाल-बाल बचा हत्या के मामले जेल से छूटा नाबालिग आरोपी…छावनी थाना क्षेत्र में केम्प 2 के मिलन चौक पर वारदात से फैली सनसनी …जनवरी में हुई शिवम साव हत्याकांड से मामले का तार जुड़े होने की आशंका

 Big Crime Breaking-फायरिंग में बाल-बाल बचा हत्या के मामले जेल से छूटा नाबालिग आरोपी…छावनी थाना क्षेत्र में केम्प 2 के मिलन चौक पर वारदात से फैली सनसनी …जनवरी में हुई शिवम साव हत्याकांड से मामले का तार जुड़े होने की आशंका

 

भिलाई /  छावनी थाना क्षेत्र में केम्प 2 के मिलन चौक पर आज सुबह साढ़े 9 से पौने 10 बजे के आसपास रिवाल्वर से हुई फायरिंग में जेल से छूटा नाबालिग आरोपी बाल-बाल बच गया। हालांकि पुलिस के आला अधिकारी फायरिंग होने से इंकार कर रहे हैं। लेकिन नकाबपोश आरोपी ने जिस नाबालिग को रिवाल्वर तानकर निशाने पर लिया था, उसके मामा ने फायरिंग की आवाज सुनने का दावा किया है। घटना के बाद इस ताजा मामले का तार इसी साल जनवरी में हुई शिवम साव हत्याकांड से जुड़े होने की चर्चा चल पड़ी है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर रिवाल्वर व तलवार जप्त कर लिया है।

दरअसल नकाबपोश शख्स द्वारा जिस नाबालिग को टार्गेट बनाकर रिवाल्वर से फायरिंग किए जाने का दावा किया जा रहा है वह बीते 21 जनवरी 2024 को हुई शिवम साव हत्याकांड का एक आरोपी है। इस नाबालिग आरोपी को आज पेशी में न्यायालय जाना था। इसके लिए अपने दोस्त करण के साथ कुछ पैसे लेने अपने मामा साबिर खान के घर जा रहा था। तभी पीछे से चार नकाबपोश उन पर हमला करने दौड़ पड़े। भनक लगते ही नाबालिग और उसका दोस्त दौड़ते हुए भागने लगे। इसी दौरान एक नकाबपोश ने रिवाल्वर से फायरिंग कर दिया। गोली किसी को भी नहीं लगी और निशाने में लिए दोनों युवक बचकर भाग निकलने में कामयाब हो गए।

सूचना पर छावनी सीएसपी हरीश पाटिल व थाना प्रभारी उप निरीक्षक चेतन चन्द्राकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर सीएसपी ने कहा कि एक नकाबपोश रिवाल्वर ताने नाबालिग को दौड़ा रहा है। फुटेज में गोली चलने का सबूत नजर नहीं आ रहा है। जांच के बाद वास्तविकता सामने आ जाएगी। इधर शिवम साव हत्याकांड के जेल से छूटे नाबालिग आरोपी के मामा साबिर खान का कहना है कि चार नकाबपोश युवकों ने उनके भांजे और उसके दोस्त करण को दौड़ाया। इस दौरान एक नकाबपोश ने रिवाल्वर से फायरिंग किया और बाकी तीन तलवार व चाकू लेकर दौड़ रहे थे।

गौरतलब रहे कि बीते 21 जनवरी की रात को शारदा पारा इलाके में टेंट हाउस की गाड़ी बैक करते समय ठोकर लगने से उपजे विवाद पर 12 वीं के छात्र शिवम साव की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मिलन चौक निवासी चंद्रेश प्रधान, सुमित चौहान, अनिकेत चौहान व राहुल प्रजापति सहित एक नाबालिग की गिरफ्तारी हुई थी। हाल ही में नाबालिग आरोपी जेल से छूटकर आया है। आज उस पर हमला हुआ। इस हमले को शिवम साव हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल छावनी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share

Related post