Bhilai Crime News-बीएसएफ बटालियन के पास स्थित पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट, एक कर्मचारी को मारा चाकू… तीन नाबालिग समेत पांच आरोपी गिरफ्तार…सीसी टीवी फुटेज के आधार पर धरे गए आरोपी…जानिए क्या है मामला

 Bhilai Crime News-बीएसएफ बटालियन के पास स्थित पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट, एक कर्मचारी को मारा चाकू… तीन नाबालिग समेत पांच आरोपी गिरफ्तार…सीसी टीवी फुटेज के आधार पर धरे गए आरोपी…जानिए क्या है मामला

 

भिलाई। झगड़ा छुड़ाने आए पेट्रोल पंप के कर्मचारी को दो युवकों ने चाकू मार दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों की तलाश की। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर तीन दिन बाद तीन नाबालिग सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना 16 जून के शाम की है। पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया। वहीं तीनों नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया।

कातुलबोर्ड दुर्ग निवासी तोष करायत ने स्मृति नगर पुलिस को सूचना दी कि 16 जून की शाम साढ़े छह बजे आटो चालक एवं पांचों आरोपितों के मध्य किसी बात पर मारपीट हो रही थी। बटालियान स्थित पेट्रोल पंप में काम करने वाले राम चरण यादव, परमेश्वर, प्रमोद दुबे, रविशंकर सेन एवं अन्य लोग बीच बचाव करने गए। इस बात पर आरोपी पेट्रोलपंप के कर्मचारियों के साथ गाली गलौच व मारपीट करने लगे। पेट्रोल पंप के कर्मचारी रविशंकर सेन के सीने एवं शरीर में बटनदार स्टील के चाकू से वार कर दिया। रविशंकर सेन को गंभीर चोट आने से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू की। घटना स्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपितों एवं नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया। तीनों नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह पुलगांव भेज दिया गया।वहीं दो आरोपित राहुल उर्फ रहुलिया सिंह (23) निवासी संजय नगर, करण चंद्राकर (19) निवासी लोहार पारा कृष्णा नगर सुपेला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

कार्रवाई में चौकी प्रभारी पुरषोत्तम कुर्रे स्मृतिनगर, सउनि बीएल. साहू, आरक्षक आत्मानंद कोसरे, गोपाल लामा, तुषार छदैया, जी. लक्ष्मीनारायण, आशीष यादव, जयनारायण यादव का विशेष योगदान रहा।

Share

Related post