Big Crime Breaking- कुम्हारी के खारुन ग्रीन्स के एक कमरे में मिली जमीन कारोबारी दो सगे भाइयों की लाश…बदबू से परेशान कालोनीवासियों ने दी पुलिस को सूचना…हत्या या आत्महत्या उलझी पुलिस

 Big Crime Breaking- कुम्हारी के खारुन ग्रीन्स के एक कमरे में मिली जमीन कारोबारी दो सगे भाइयों की लाश…बदबू से परेशान कालोनीवासियों ने दी पुलिस को सूचना…हत्या या आत्महत्या उलझी पुलिस

 

 

भिलाई । कुम्हारी स्थित हाऊसिंग बोर्ड के खारुन ग्रीन्स कालोनी के एक कमरे में दो भाइयों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बीते शुक्रवार को बदबू से परेशान पड़ोसियों ने कुम्हारी पुलिस को सूचना दी।   मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया।

 

दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस ने देखा कि अलग अलग कमरे में दो लाशें पड़ी हैं। लाश 50 प्रतिशत तक डिकंपोज हो चुकी है, लिहाजा पुलिस ने पंचनामा के बाद लाश सुपेला सरकारी अस्पताल के मरच्यूरी भिजवा दिया है। यहां से आज दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

 

मृत भाइयों की पहचान 36 वर्षीय हिमांशु शर्मा तथा 32 वर्षीय सुधांशु शर्मा पिता मोहित शर्मा के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि शर्मा परिवार पहले भिलाई-3 के नजदीक सिरसा कला में रहता था। सिरसा कला में उनकी किराने की दुकान थी। पांच साल पहले सिरसा कला का मकान और दुकान बेचकर खारुन ग्रीन्स में शिफ्ट हो गए थे।

बताया जा रहा है माता पिता की मौत के बाद दोनों भाई अकेले रहते थे। हिमांशु ने पार्थिवी कॉलेज से इंजीनियरिंग की थी। वह जमीन खरीदी बिक्री का काम करता था।

बताया जा रहा है कि हिमांशु की लाश एसी कमरे में मिली वहीं सुधांशु की लाश दूसरे कमरे में।

अब पूरे मामले कई तरह का संदेह है। पुलिस ने संदेह के तमाम एंगल पर जांच शुरू कर दी है।

 

Share

Related post