Big Crime News- कोयले की क्वालिटी में पकड़ी गड़बड़ी…अडानी सीमेंट कंपनी (एसीसी) जामुल प्लांट के भीतर कर दी कोल वासरी डिपार्ट के एचओडी की हत्या…सात घंटे के भीतर एक संदेही हिरासत में…संदेही से पूछताछ कर रही है पुलिस…मंगलवार को पुलिस कर सकती है खुलासा…जानिए क्या है पूरा मामला
भिलाई। सोमवार सुबह 9 बजे आडानी सीमेंट फैक्ट्री (एसीसी) जामुल के रिक्लेमर साइड में औंधे मुंह पड़ी एक लाश मिली। यह एक तरह की गली नुमा जगह है। जहां से कम ही लोग आना जाना करते हैं। यह गली सूनी ही रहती है। यहीं पर लाश पड़ी मिली। लाश का मुंह व एक हाथ प्लास्टिक के पाइप से टिका हुआ था। मृतक ने प्लांट का रेड जैकेट पहन रखा था। उसका हेलमेट दूसरे हाथ के पास पड़ा हुआ था। मौके पर काफी खून बहा हुआ था। सिर पर गहरे चोट का निशान था। बात फैक्ट्री प्रबंधन तक पहुंची, फौरन पुलिस को खबर दी गई।
जामुल पुलिस मौके पर पहुंची। जांच शुरू की। मृतक की पहचान आर बालराजू (51) के रुप में की गई। वह कंपनी के कोल वासरी डिपार्टमेंट में एचओडी के पद पर कार्यरत थे। यानी कोयले की क्वालिटी चेक करने का काम करते थे । बताया जा रहा है कि मृतक की दो बेटियां है। बालराजू राजीव नगर जामुल में परिवार के साथ रहते थे। साल भर पहले कैंसर से उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है। सोमवार सुबह आठ बजे वे फस्ट शिप्ट ड्यूटी के लिए कंपनी पहुंचे थे। थोड़ी देर बाद उनकी हत्या की खबर आई।
घटना स्थल के निरीक्षण व लाश को बारीकी से देखने के बाद पुलिस ने पाया कि किसी लोहे नुमा भारी चीज से बालराजू के सिर पर वारकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने जांच की और सात घंटे के भीतर एक संदेही को हिरासत में ले लिया। संदेही से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक बालराजू ने कोयले की क्वालिटी में गड़बड़ी पकड़ी थी। यही उनकी हत्या का कारण बना। बहरहाल पुलिस मामले में और जांच व पूछताछ कर रही है। मंगलवार को पुलिस इस जघन्य वारदाता का खुलासा कर सकती है।