Big Crime News-जॉली सिंह हत्याकांड का खुलासा…हवाई जहाज से डिलवारी बॉय बनकर आया हत्यारा…गले में कैंची घोंपकर की हत्या…फिर ट्रेन से भागा यूपी…मौके पर मिले फ्लाइट की टिकट और सीसी टीवी फुटेज के आधार पर हुई पहचान…9 दिन बाद कातिल तक पहुंची पुलिस…जानिए क्या है पुलिस कर्मी की पत्नी की हत्या का कारण…

 Big Crime News-जॉली सिंह हत्याकांड का खुलासा…हवाई जहाज से डिलवारी बॉय बनकर आया हत्यारा…गले में कैंची घोंपकर की हत्या…फिर ट्रेन से भागा यूपी…मौके पर मिले फ्लाइट की टिकट और सीसी टीवी फुटेज के आधार पर हुई पहचान…9 दिन बाद कातिल तक पहुंची पुलिस…जानिए क्या है पुलिस कर्मी की पत्नी की हत्या का कारण…

 

रायपुर (भिलाई न्यूज डेस्क) 5 मार्च को पुलिसकर्मी की पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सनसनीखेज मामले में पुलिस ने 9 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला का बॉयफ्रेंड ही निकला। मूलत: यूपी के भदोही का रहने वाला है और पुलिस उसे वहीं से गिरफ्तार कर लेकर पहुंची। गुरुवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए हत्या की वजह भी बताई। यह पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।

बता दें विधानसभा थाना पुलिस को 5 मार्च की देर रात सूचना मिली कि आमासिवनी इलाके के पुलिस कॉलोनी में पुलिस कर्मी की पत्नी की हत्या हो गई है। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। दरअसल मृतका के पति ने उसे फोन किया तो उसने रिसीव नहीं किया। उसने पड़ोसियों को कॉल कर देखने कहा था। पड़ोसियों ने देखा तो वहां खून से लथपथ जॉली सिंह की लाश पड़ी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। मृतिका जॉली सिंह का पति शिशुपाल सिंह सुकमा पुलिस में पदस्थ है। वह डॉग हैंडलर का काम करता है। घटना की सूचना के बाद मृतिका का पति रायपुर पहुंचा। इसके अलावा परिवार वाले भी यूपी से रायपुर पहुंचे थे।

पुलिस क्वार्टर में पुलिस कर्मी की पत्नी की हत्या पुलिस के लिए बड़ा सवाल था। एसपी के निर्देश पर आरोपी की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने जब घटना स्थल की जांच की तो मौके पर मुंबई से रायपुर की फ्लाइट टिकट मिली। इसके अलावा पुलिस के पास कोई सुराग नहीं था। फ्लाइट टिकट के जरिए पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे में एक डिलीवरी बॉय को संदिग्ध पाया और उसकी तलाश शुरू की। लगभग नौ दिन की मेहनत के बाद पुलिस का सफलता मिली और आरोपी को यूपी के भदोही से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया।

4 साल पहले हुई थी जान पहचान

पुलिस ने इस मामले में जय सिंह उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया। दरअसल राहुल यूपी के भदोही का रहने वाला है और मुंबई कि किसी कंपनी में इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। मृतका मृतका जॉली सिंह से उसकी पहचान 4 साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिकटॉक के जरिए हुई थी। दोनों साथ में मिलकर रील्स बनाया करते थे। यहीं से दोनों की नजदीकियां बढ़ी। जॉली अपने पुलिसकर्मी पति से अलग आमासिवनी के पुलिस क्वार्टर में रहती थी। वहीं आरोपी जयसिंह भी शादी शुदा है। जॉली से मिलने वह रायपुर अक्सर डिलीवरी बॉय के गेटअप में ही आता था।

 

पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल हत्या वाले दिन फ्लाइट से रायपुर पहुंचा। डिलीवरी बॉय बनकर पुलिस क्वार्टर जॉली सिंह से मिलने पहुंचा। जॉली सिंह सिंह अपने प्रेमी जय सिंह से शादी करना चाहती थी। वहीं जय सिंह पहले से शादीशुदा होने के कारण इसके लिए तैयार नहीं था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद बढ़ा तो जय सिंह ने जॉली को धक्का दिया जिससे वह गिर गई। इसके बाद उसने पास में रखी कैंची से उसे गले में वार कर दिया। इस वार के कारण जॉली सिंह की मौत हो गई। इसके बाद जय सिंह वहां से फरार हो गया।

 

जांच के दौरान पुलिस को केवल फ्लाइट टिकट ही मिली थी। आरोपी जय सिंह मुंबई से फ्लाइट से आया और रायपुर एयरपोर्ट से जॉली सिंह के घर पहुंचा। हत्या के बाद वह इलेक्ट्रिक वाहन से रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां से पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस में बिना टिकट बैठा और भुसावल तक गया। वहां से कमायनी एक्सप्रेस में अपने गांव भदोही पहुंचा।सारी जानकारी जुटाने पुलिस ने उसे वहीं से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह आगे नेपाल भागने के भी फिराक में था। पुलिस को मुंबई व रायपुर एयरपोर्ट की सीसी टीवी फुटेज में वह डिलीवरी बॉय के कपड़ों में दिखा। पुलिस क्वार्टर के पास रहने वालों ने भी जॉली के घर ऐसे ही किसी युवक के आने की बात बताई थी। इसी आधार पर पुलिस आरोपी जयसिंह तक पहुंची और उसे भदोही से पकड़कर लाया गया।

Share

Related post