Big Accident-तेज रफ्तार बेकाबू कार ने स्कूटी को मारी ठोकर, महिला टीचर की मौके पर ही मौत..ग्राम पतोरा सरकारी स्कूल में कार्यरत थी मृतका…जानिए कैसे हुआ हादसा

 Big Accident-तेज रफ्तार बेकाबू कार ने स्कूटी को मारी ठोकर, महिला टीचर की मौके पर ही मौत..ग्राम पतोरा सरकारी स्कूल में कार्यरत थी मृतका…जानिए कैसे हुआ हादसा

 

भिलाई । नए साल के पहले दिन दो अलग अलग सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। कार की ठोकर से मृत एक महिला सरकारी स्कूल में टीचर थी। हादसा उतई थाने के ग्राम पतोरा में हुआ। जिसमें महिला टीचर की मौके पर मौत हो गई। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा था कि उसकी ठोकर से स्कूटी के दो टुकड़े हो गए और कार सीधे खेत में जा घुसी। घटना के बाद उतई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार चालक को हिरासत में लिया।

जानकारी के अनुसार उक्त घटना में ग्राम देऊरझाल निवासी अंबेश्वरी कुर्रे (36) की मौत हुई है। वो शासकीय प्राथमिक शाला पतोरा में शिक्षिका थी। शीत कालीन अकवाश के बाद सोमवार से ही स्कूल खुले थे। अंबेश्वरी कुर्रे सोमवार को करीब 11 बजे अपनी स्कूटी (सीजी-07 एएक्स 7721) से स्कूल जा रही थी। पतोरा से देऊरझाल में रोड पार करने के दौरान रायपुर की तरफ से आ रही कार (सीजी-07 सीई 4960) ने उसे ठोकर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से पुलिस ने बताया कि कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि उसकी ठोकर से स्कूटी के दो टुकड़े हो गए। वहीं स्कूटी सवार शिक्षिका अंबेश्वरी कुर्रे रोड के दूसरे तरफ जाकर गिरी। उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी को चपेट में लेने के बाद भी कार का चालक कार को नियंत्रित नहीं कर सका और सड़क के किनारे से सीधे खेत में कार घुसा दिया। उक्त कार उमरपोटी निवासी राकेश कुर्रे की है और आरोपी चालक राकेश कुर्रे व उसके परिवार को माना एयरपोर्ट रायपुर से छोड़कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान ये घटना हुई। मृतका अंबेश्वरी कुर्रे के पति खिलेंद्र कुर्रे ग्राम मोरिद में स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं। उनके दो बच्चे हैं। जिनकी उम्र 11 और 13 साल है।

Share

Related post