Crime News-उमदा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लावारिस मिला नवजात बालक शिशु…रोने की आवाज सुनकर सेन परिवार ने दी पुलिस को सूचना… दुर्ग जिला अस्पताल के आईसीयू में कराया गया भर्ती…इधर उमदा नाला के पास मिला था पांच माह का भ्रूण
भिलाई-3 के नजदीक उमदा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक नवजात बालक शिशु लावारिस हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। शिशु के रोने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे सेन परिवार ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद भिलाई-3 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर शिशु को कब्जे में लिया। फिलहाल शिशु को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इधर उमदा नाला के पास पांच माह का भ्रूण मिला।
आज उमदा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के दुर्गा मंच पर किसी ने नवजात बालक शिशु को लावारिस हालत में छोड़ दिया। शिशु के साथ गर्भनाल जुड़ा हुआ था, जिससे ऐसा लग रहा कि जन्म के तुरंत बाद ही उसे दुर्गा मंच पर लाकर छोड़ दिया गया है। अलसुबह 4.50 बजे के आसपास दुर्गा मंच के पास रहने वाले नरेश सेन की बेटी आरुषि बाथरूम के लिए गई। तभी उसे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। आरुषि ने जिज्ञासा में दुर्गा मंच की ओर जाकर देखा तो नवजात शिशु रो रहा था। इस बात की जानकारी आरुषि ने अपने माता-पिता को दी। आरुषि के पिता नरेश सेन ने डायल 112 को कॉल कर जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया। फिर 108 संजीवनी वाहन वहां पहुंची।
नवजात बालक शिशु को सुपेला के शास्त्री अस्पताल रवाना किया गया। यहां से उसे जिला अस्पताल दुर्ग भेजा गया। जहां आईसीयू में शिशु को भर्ती किया गया है। मामले में भिलाई-3 टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि नवजात बालक शिशु को जन्म देने वाली माता का पता लगाया जा रहा है। इसके लिए उमदा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और इसके आसपास रहने वालों से पूछताछ की जा रही है।
उमदा नाला के पास मिला था पांच माह का भ्रूण
आज जिस जगह पर नवजात बालक शिशु लावारिस हालत में मिला, उसके कुछ दूरी पर ही पीएम आवास कॉलोनी के पीछे उमदा नाला में बीते 30 अक्टूबर को लगभग 5 महीने का भ्रुण मिला था। उस मामले में थाना भिलाई-3 पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 318 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। 30 अक्टूबर को पीएम आवास उमदा निवासी दुर्गा सेन पति राजेश सेन ( 35 वर्ष) ने पुलिस को भ्रूण के संबंध में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए शासकीय अस्पताल सुपेला भेज दिया। रिपोर्ट में डॉक्टर ने नवजात व अविकसित शिशु के भ्रूण की उम्र 3 से 5 माह बताई थी।