Big Crime News-भिलाई तीन के पदूम नगर से खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर किया युवक का अपहरण …मोबाइल ट्रेस कर आरोपी तक पहुंची पुलिस…तीन घंटे के भीतर छुड़ाया, एक गिरफ्तार…आरोपी के चार साथियों की तलाश जारी

 Big Crime News-भिलाई तीन के पदूम नगर से खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर किया युवक का अपहरण …मोबाइल ट्रेस कर आरोपी तक पहुंची पुलिस…तीन घंटे के भीतर छुड़ाया, एक गिरफ्तार…आरोपी के चार साथियों की तलाश जारी

 

भिलाई। लेनेदेन के विवाद के चलते कार सवाल पांच लोगों ने पदूम नगर भिलाई तीन से एक युवक का अपहरण कर लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन घंटे के भीतर अपहृत को सकुशल बरामद कर एक आरोपीको गिरफ्तार कर लिया, चार आरोपी फरार हो गए। जिनकी तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।

भिलाई तीन पुलिस ने पीड़ित सागर गोस्वामी के हवाले से बताया कि वह पदुम नगर भिलाई तीन का रहने वाला है। रायपुर के परिचित युवक बंटी से उसने कुछ रकम उधार लिया था। व्यापार में नुकासन होने की वजह से वह रकम नहीं लौटा पा रहा था। रकम लौटाने के लिए बंटी रोज उसे धमकी देता था। 31 अक्टूबर की रात 12.30 बजे बंटी ने उसे क्राइम ब्रांच का नाम लेकर घर से बाहर बुलाया। जैसे ही वह घर से बाहर आया, बंटी सहित कार सवार चार युवकों ने मारपीट करते हुए उसे कार के अंदर खींच लिया। चीख पुकार मचाने पर उसकी पत्नी बाहर निकली।

कार सवार सागर गोस्वामी को लेकर भाग लगे। चीख पुकार सुनकर मोहल्लेवाले भी जाग गया। वे भी कार के पीछे दौड़े, पर कार रायपुर की तरफ भाग निकली। स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सागर गोस्वामी व बंटी का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया। सागर का मोबाइल स्वीच आफ बता रहा था, पर बंटी के मोबाइल का लोकेशन तेलीबांधा रायपुर का मिल गया।

रात तकरीबन 3.30 बजे पुलिस तेलीबांधा पहुंच गई। वहां बंटी किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके चार साथी पुलिस को देखकर भाग निकले। पुलिस चारों की तलाश कर रही है। पुलिस ने सागर गोस्वामी को सकुशल बरामद कर लिया। सागर को हल्की चोट आई है। पुलिस मामले में बंटी से लगातार पूछताछ कर रही है।

Share

Related post