Crime News-आदर्श आचार संहिता पुलिस अलर्ट- जिला सील, चप्पे चप्पे पर पुलिस, 63 लाख के सोने चांदी एवं समान जब्त…नकद रकम 7,96,500, सोना, चांदी कीमती लगभग 37,43,223 बरामद…8 लाख रुपये की 267 गुड़ाखू पेटी जब्त…36.72 लीटर शराब भी जब्त…एफएसटी,एसएसटी एवं थाना,चौकी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

 Crime News-आदर्श आचार संहिता पुलिस अलर्ट- जिला सील, चप्पे चप्पे पर पुलिस, 63 लाख के सोने चांदी एवं समान जब्त…नकद रकम 7,96,500, सोना, चांदी कीमती लगभग 37,43,223 बरामद…8 लाख रुपये की 267 गुड़ाखू पेटी जब्त…36.72 लीटर शराब भी जब्त…एफएसटी,एसएसटी एवं थाना,चौकी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

 

भिलाई । आदर्श आचार संहिता के परिपालन में लगातार 24 घंटे एफएसटी,,एसएसटी एवं थाना,चौकी में जवान तैनात हैं । बीते मंगलवार को मुस्तैद जवानों के द्वारा कुल 63 लाख 35 हजार 103 रुपये के सोने चांदी एवं अन्य समान जिसमे गुड़ाखू, शराब जब्त किया गया। चुनाव के चलते जिले की सीमा तथा चप्पा चप्पा सील है। हर तरफ चौकसी की जा रही है। नतीजा लगातार नकद रकम, सोना, चांदी, गांजा तथा अवैध शराब पकड़े जा रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक पदमनाभपुर थाना एफएसटी टीम के द्वारा दो लाख 20 हजार रुपये एवं एक लाख 50 रुपये, थाना कुम्हारी एफएसटी टीम के द्वारा एक लाख रुपये, एसएसटी टीम अंजोरा के द्वारा एक लाख 60 रुपये, दुर्ग एफएसटी टीम के द्वारा 59 हजार 500 रुपये, एसएसटी टीम अम्लेश्वर के द्वारा 80 हजार रुपये जब्त गए हैं। एक दिन में कुल सात लाख 69 हजार 500 रुपये नकद जब्त किए गए ।

इसके अलावा संपूर्ण जिला दुर्ग में चेकिंग के दौरान सोना, चांदी भी जब्त किया गया है। दुर्ग एफएसटी टीम के द्वारा 555.670 ग्राम सोना कीमती 33 लाख रुपये एवं थाना मोहन नगर एसएसटी टीम के द्वारा 8 किलो चांदी कीमती चार लाख 43 हजार 223 रुपये जब्त किए गए।

 

थाना नंदिनी एसएसटी टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान 18 लाख रुपये की 267 गुड़ाखू पेटी जब्त कर कार्रवाई की गई है। व आबकारी एक्ट के तहत एक दिन में पूरे दुर्ग जिले में कुल 36.72 लीटर शराब कीमती 22 हजार 380 रुपये की जब्ती की कार्रवाई थाना वैशालीनगर, छावनी, अंडा, नंदिनी नगर के द्वारा कारवाही की गई।

दुर्ग जिले में में एक दिन में चेकिंग के दौरान कुल जुमला कीमती 63 लाख 35 हजार 103 रुपये जब्त किए गए। उक्त रकम के संबंध में पूछताछ किया गया। रकम एवं सोने चांदी व अन्य के संबंध में कोई वैध दस्तावेज, रसीद एवं संतोषप्रद जवाब नहीं देने से पंचनामा तैयार कर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। संज्ञेय अपराध से संबंधित होने की आशंका से उक्त रकम को धारा 102 के प्रावधानों के तहत् जब्त किया गया।

 

इस कार्रवाई में एएसपी सिटी अभिषेक झा, एएसपी ग्रामीण अनंत कुमार, सीएसपी अनुराग झा , एसएसटी,एसएसटी के नोडल अधिकारी डीएसपी राजीव शर्मा एवं जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना,चौकी प्रभारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share

Related post