Crime News-भिलाई तीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो में मिला गांजा सीढ़ी के नीच लावरिस हालत में पड़े थे तीन बैग…14 किलो गांजा बरामद, आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई
भिलाई। आरपीएफ भिलाई तीन ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर गांजा बरामद किया। तीन बैग में भरा हुआ गांजा सीढ़ी के नीचे रखा हुआ था। बैग को लावरिस हालात में देख रेल यात्रियों ने आरपीएफ को सूचना दी। तीनों बैग की तलाशी लेने पर 14 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने प्लेटफार्म में मौजूद यात्रियों से पूछताछ भी की। आरपीएफ ने मामला जीआरपी भिलाई तीन को सौंप दिया है। जीआरपी पुलिस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (बी) एनडीपीसी एक्ट प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
जीआरपी के मुताबिक विधानसभा चुनाव को देखते हुए स्टेशन पर नजर रखी जा रही है। इसी दौरान आरपीएफ टास्क टीम प्रभारी आरके राठौर, प्रधान आरक्षक सीमांत सिंह, आरक्षक सुखराम मीना, अजय राठौर व भिलाई तीन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी पूर्णिमा राय बंजारे को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो में सीढ़ी के नीचे तीन संदिग्ध बैग रखे हुए हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर बैग को बरामद किया। घटना 24 अक्टूबर की है।