इलेक्शन के दौरान सोशल मीडिया में अल्ल बल्ल..आएं बाएं साएं मैसेज करना पड़ सकता है भारी…दुर्ग एसपी ने सेक्टर-6 पुलिस कंट्रोल एवं कमांड रुम का औचक निरीक्षण किया…जवानों को मुस्तैद रहने की हिदायत दी…आप भी रहें अलर्ट

 

भिलाई। दुर्ग एसपी राम गोपाल गर्ग के द्वारा बुधवार को पुलिस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर सेक्टर-6 भिलाई का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कंट्रोल सेंटर में होने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई। साथ ही सी-4 रायपुर से प्राप्त डायल 112 के प्रत्येक सूचनाओं को इआरवी को भेजने तथा इवेंट की कंप्लायंस रिपोर्ट व रिस्पांस टाइम एवं अब तक मिली शिकायतों पर हुई कार्रवाई बारे जानकारी ली। विधानसभा चुनाव के मद्देजनर जवानों को पूरी सतर्कता बरतने तथा मुस्तैदी से ड्यूटी करने के लिए कहा।
जिले में होने वाली घटना एवं सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए शुरू की गई योजना इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के नए रुम का ॉअवलोकन भी किया। जिसमे चौक चौराहों ने लगे कैमरे और उसके मॉनिटरिंग सिस्टम के कार्यों की समीक्षा कर निर्देश दिए गए। टेलीफोन अॉपरेटर, वायरलेस सेट अॉपरेटर को आगमी विधानसभा चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देशों के पालन करने एवं वीआइपी, वीवीआईपी ड्यूटी, कानून व्यवस्था में मुस्तैदी एवं सजक रहकर किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा अब तक जिले के थाना जिसमे मोहन नगर, सुपेला, छावनी, खुर्सीपार, पुरानी भिलाई, कुम्हारी, भिलाई नगर, उतई, जामगांव आर, रानीतराई , पाटन, पदमनाभपुर, पुलगांव, दुर्ग, रक्षित केंद्र दुर्ग, का निरीक्षण किया जा चुका है, निरीक्षण में मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव ड्यूटी को लगन और मेहनत से शांतिपूर्व संपन्न कराने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों के पालन करने हेतु बताया जा रहा है।
औचक निरीक्षण में मुख्य रूप से एएसपी सिटी अभिषेक झा, एएसपी आइयूसीएडब्लू मीता पवार, प्रभारी कंट्रोल रूम मीना महिलकर, प्रभारी सीसीटीएनएस डा. संकल्प राय सहित कंट्रोल रूम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।इलेक्शन के दौरान सोशल मीडिया में अल्ल बल्ल..आएं बाएं साएं मैसेज करना पड़ सकता है भारी…दुर्ग एसपी ने सेक्टर-6 पुलिस कंट्रोल एवं कमांड रुम का औचक निरीक्षण किया…जवानों को मुस्तैद रहने की हिदायत दी…अाप भी रहें अलर्ट

भिलाई।  दुर्ग एसपी राम गोपाल गर्ग के द्वारा बुधवार को पुलिस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर सेक्टर-6 भिलाई का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कंट्रोल सेंटर में होने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई।  साथ ही सी-4 रायपुर से प्राप्त डायल 112 के प्रत्येक सूचनाओं को इआरवी को भेजने तथा इवेंट की कंप्लायंस रिपोर्ट व रिस्पांस टाइम एवं अब तक मिली शिकायतों पर हुई कार्रवाई बारे जानकारी ली। विधानसभा चुनाव के मद्देजनर जवानों को पूरी सतर्कता बरतने तथा मुस्तैदी से ड्यूटी करने के लिए कहा।
जिले में होने वाली घटना एवं सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए शुरू की गई योजना इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के नए रुम का ॉअवलोकन भी किया।  जिसमे चौक चौराहों ने लगे कैमरे और उसके मॉनिटरिंग सिस्टम के कार्यों की समीक्षा कर निर्देश दिए गए। टेलीफोन अॉपरेटर, वायरलेस सेट अॉपरेटर  को आगमी विधानसभा चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देशों के पालन करने एवं वीआइपी, वीवीआईपी ड्यूटी, कानून व्यवस्था में मुस्तैदी एवं सजक रहकर किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा अब तक जिले के थाना जिसमे मोहन नगर, सुपेला, छावनी, खुर्सीपार, पुरानी भिलाई, कुम्हारी, भिलाई नगर, उतई, जामगांव आर, रानीतराई , पाटन, पदमनाभपुर, पुलगांव, दुर्ग, रक्षित केंद्र दुर्ग, का निरीक्षण किया जा चुका है, निरीक्षण में मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव ड्यूटी को लगन और मेहनत से शांतिपूर्व संपन्न कराने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों के पालन करने हेतु बताया जा रहा है।
औचक निरीक्षण में मुख्य रूप से एएसपी सिटी अभिषेक झा, एएसपी आइयूसीएडब्लू मीता पवार, प्रभारी कंट्रोल रूम  मीना महिलकर, प्रभारी सीसीटीएनएस डा. संकल्प राय सहित कंट्रोल रूम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Share

Related post