Bms News-भिलाई में भारतीय मजदूर संघ ने किया छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन, 33 जिले से 330 युवा हुआ शामिल…विधायक रिकेश सेन ने की डोम शेड के लिए 20 लाख रुपये की घोषणा…आरएसएस के संगठन बीएमएस के कार्यक्रम में रहती है पीएम मोदी की नजर- रिकेश सेन

 Bms News-भिलाई में भारतीय मजदूर संघ ने किया छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन, 33 जिले से 330 युवा हुआ शामिल…विधायक रिकेश सेन ने की डोम शेड के लिए 20 लाख रुपये की घोषणा…आरएसएस के संगठन बीएमएस के कार्यक्रम में रहती है पीएम मोदी की नजर- रिकेश सेन

भिलाई। आज भिलाई इस्पात मजदूर संघ बीएमएस के तत्वाधान मे B मार्केट सेक्टर 6 स्थित कार्यालय में भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय भव्य युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने भिलाई इस्पात मजदूर संघ के आग्रह पर 20 लाख रुपये डोम शेड निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की । जिसका निर्माण एक वर्ष के अंतराल में पूरा होगा।

रिकेश सेन ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में हो रहे इस तरह की कार्यक्रम की नजर केंद्र सरकार विशेष कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की भी रहती है । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की संगठन भारतीय मजदूर संघ इकाई है। केंद्र सरकार इस तरह की आयोजनों पर गर्व करती है और पार्टी को मजबूती मिलती है । बीएमएस भारतीय मजदूर संघ जो कि श्रमिक संगठन है जो कि वर्तमान में मजबूती से खड़ी है।

रिकेश सेन ने पंडालों में जो खर्च होता है वह बचाकर गरीबों कीं बच्चों की शादी में लगाने के लिए कहा। और भारतीय मजदूर संघ की मांग पर उन्होंने 20 लाख रुपए से डोम शेड बनवाने की घोषणा की ॥ गरीब मजदूरों की बच्चों की शादी में खर्च होगा । पंडाल में खर्च होने वाले पैसों से किसी गरीब की सहायता की जा सकती है । किसी गरीब के बच्चे की शादी या किसी गरीब को उनकी आवश्यक मदद किया जा सकता है । विधायक रिकेश सेन के द्वारा 20 लाख रुपए डोम शेड के लिए देने की घोषणा होते ही सभी सदस्यों ने एक ध्वनी मत से रिकेश सेन जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सैकड़ों सदस्यों ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया ।

श्री सेन ने कहा कि भिलाई इस्पात मजदूर संघ की जो भी समस्या होगी हर समस्या का समाधान उनके संज्ञान में आते ही .पूरी करने की हर कोशिश करेंगे । श्री सेन ने कहा कि दिल्ली में उन्होंने सेल चेयरमैन,स्टील मिनिस्टर से मुलाकात की और बैठक भी हुई । अगली बैठक बीएसपी के सीईओ सेल अध्यक्ष स्टील मिनिस्टर, स्टील राज्य मंत्री ,और भिलाई इस्पात इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू के अलाव भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे । और उन्होंने आज के इस युवा सम्मेलन पर बधाई देते हुए कहा कि सम्मेलन बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आने वाले समय युवा के हाथ में नेतृत्व होगा और देश की रक्षा और देश की ताकत जो युवा वर्ग ही संभालेंगे ।

कार्यक्रम में पुरुषोत्तम देवांगन जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई , ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय मजदूर संघ जो कि भारतीय मज़दूर संघ का श्रमिक संगठन है उसकी इकाई भारतीय इस्पात मज़दूर संघ है और भारतीय मज़दूर संघ मजदूरों के हितों की रक्षा के लिये लड़ने के लिए बनाई गई एक ईमानदार पार्टी है । श्री देवांगन मैं इस युवा सम्मेलन पर अपनी शुभकामनाएदेते हुए संघ के निरंतर प्रगति उन्नति के लिएअपनी शुभकामनाएं प्रेषित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय मज़दूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंख ध्वनि सिंह, के द्वारा की गई ।उद्घाटन राधेश्याम जायसवाल, अखिल भारतीय मंत्री भारतीय मजदूर संघ के करकमलों ने से हुआ और विशिष्ट अतिथि सुनील किरवई क्षेत्रीय संगठन मंत्री मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़, दिनेश कुमार पांडेय भारतीय मज़दूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री , और इस कार्यक्रम का आयोजन कर्ता चन्ना केशवलू महामंत्री भिलाई इस्पात मजदूर संघ( बी एम एस) यूनियन भिलाई के द्वारा आयोजित किया गया ।यह कार्यक्रम बहुत ही भव्य रूप में आयोजित की गई । युवा सम्मेलन मेंप्रदेश भर के 33 जिले से करीब 300 की संख्या में युवा शामिल हुए।पुरुष एवं महिलाएँ सम्मिलित हुए ।इस एक दिवसीय सम्मेलन में भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे ।भारतीय मज़दूर संघ के रीति नीति से प्रभावित होकर भिलाई इस्पात संयंत्र के दो दर्जन युवाओं ने भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन में प्रवेश लिया ।मंचसथ अतिथियों के द्वारा प्रवेश करने वाले सभी युवा कर्मचारियों को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया ।मंच संचालन भारतीय मज़दूर संघ के महामंत्री दिनेश कुमार पाण्डेय एवं आभार प्रकट प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंख ध्वनि सिंह के द्वारा किया गया ।इस आयोजन में भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के युवा साथियों का विशेष योगदान रहा ।यह जानकारी भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू ने दी ।

Share

Related post