Bhilai News-बेजा कब्जे पर कलेक्टर की नजर…भिलाई निगम का बुलडोजर एक्शन, सीमांकन के बाद शिवनाथ आटोमोबाइल महिंद्र मोटर्स का अतिक्रमण ध्वस्त…अब मरच्यूरी तक जाना होगा आसान…निगम प्रशासन ने दी दोबारा कब्जा न करने की चेतावनी, पंचनामा तैयार कर लिया आश्वासन…पढ़िए खबर

भिलाई । पखवाड़े भर पूर्व दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने बताया था कि शिवनाथ आटोमोबाइल महिंद्रा मोटर्स द्वारा अस्पताल की जमीन पर कब्जा कर शेड बना लिया गया है। शेड हटे तो मरच्यूरी तक आने जाने के लिए एक अलग रास्ता बन सकता है। कलेक्टर ने सीमांकन कर अवैध कब्जा हटाने कहा और शनिवार को भिलाई निगम ने अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला दिया।
बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल कांट्रेक्टर कालोनी सुपेला से लगे हुए भूखंड पर शिवनाथ ाआटोमोबाइल महिंद्रा मोटर्स द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसके कारण शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए शव को सामान्य मार्ग से लाना और ले जाना पड़ता है। जिसमें खासी दिक्कत हो रही थी। जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह के अस्पताल का औचक निरीक्षण के दौरान मामला संज्ञान में आया। सीमांकन के बाद पाया गया कि महिंद्रा मोटर्स द्वारा अस्पताल की जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। शनिवार को कार्यपालिका मजिस्ट्रेट डिकेश्वर साहू, जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, राजस्व अधिकारी जेपी तिवारी, भवन अधिकारी अरविंद शर्मा, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण तोड़ा गया।
निगम के अधिकारियों ने एजेंसी के अधिकारियों दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई। शिवनाथ मोटर्स अधिकारियों से पंचनामा बनवा करके लिखित में आश्वासन लिया गया कि उनके द्वारा दोबारा अतिक्रमण नहीं किया जाएगा।
बेदखली कार्रवाई के दौरान उपस्थित रहे शासकीय राजस्व निरीक्षक नरसिंह साहू, सहायक राजस्व अधिकारी प्रसन्न तिवारी, बसंत देवांगन, अभियंता पुरुषोत्तम सिन्हा, चंदन निर्मलकर, राजस्व निरीक्षक शशांक शेखर, तोड़फोड़ अधिकारी हरिओम गुप्ता, सुपरवाइजर इनाम सिंह कन्नौज, निरंजन असाटी, नंदू सिन्हा, राजेश गुप्ता, तोसेंद्र साहू, राजेंद्र सिंह, हेमलाल यादव, मंगल जांगड़े, विष्णु सोनी आदि उपस्थित रहे।