Bhilai 3 News-भिलाई तीन सिरसा गेट चौक तथा रेल नगर चौक चरोदा में राहगिरों का गला ठंडे पानी से तर करने खुला प्याऊ…समाजसेवी बीआर साहू का सरहानीय प्रयास

भिलाई। रायपुर से दुर्ग जाने वाले एवं दुर्ग से रायपुर जाने वाले यात्रियों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग में सिरसा गेट चौक भिलाई तीन एवं रेल नगर चौक चरोदा में समाजसेवी बीआर साहू द्वारा दो जगह पर प्याऊ घर खोला गया है। इससे भीषण गर्मी में राहगीरों को शीतल जल मिल सकेगा। सर्वप्रथम गंगा मैया का स्मरण करते हुए विधिवत पूजा अर्चना कर प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश संयोजक अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ बीआर साहू, वरिष्ठ समाजसेवी संतोष अग्रवाल, भाजपा भिलाई जिला के महामंत्री प्रेमलाल साहू, भिलाई तीन साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष दया दास साहू, जिला साहू संघ भिलाई नगर के सहसचिव रामकुमार साहू, समाजसेवी झनक लाल साहू, अर्जुन सिंह साहू, डेरहा राम साहू, उरला से कथावाचक हरीश कुमार साहू, मनीष कुमार झा, पीएन शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।