Bhilai News-यूथ सिख सेवा समिति भिलाई ने 6 बच्चों को दिए छात्रवृत्ति…इंद्रजीत सिंह छोटू ने स्वयं के खर्च से गरीब महिला को आत्मनिर्भर बनने दिया सिलाई मशीन…अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को याद कर महिलाओं को दिया गया घरेलू सामान…यूथ सिख सेवा समिति सामाजिक क्षेत्र में निरंतर कर रही है प्रेरणास्पद कार्य…पढ़िए खबर

भिलाई। यूथ सिख सेवा समिति भिलाई को बने कुछ ही दिन हुए हैं और ये समिति निरंतर सिख समाज की सेवा कार्य मैं आगे चल रही है। चाहे वो बच्चों के स्कूल फीस की बात हो या नेशनल खेलने या इंटरनेशनल खेलने में बच्चों की मदद की या मृत्युपरांत लंगर सेवा की या किसी निर्धन कन्या की शादी कराने की सभी कार्यों मैं अगर भिलाई की कोई समिति काम कर रही वो है *यूथ सिख सेवा समिति भिलाई*।
यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के एचटीसी के ऑफिस में 6 बच्चों को छात्रवृत्ति के तहत चेक बांटे गए। जिसमें गुरुनानक स्कूल सेक्टर 6 के 2 बच्चों क्लास 10 वी की बच्ची को 24 हजार 400 रुपए, कक्षा छठवीं के छात्र को 17 हजार 600 रुपए कृष्णा पब्लिक स्कूल सुंदर नगर के कक्षा 6 के बच्चे को 30 हजार रुपए हैप्पी पब्लिक स्कूल के 2 बच्चे कक्षा 7 मैं बच्ची को 10 हजार 260 रुपए और कक्षा 3 की बच्चे को 7 हजार 480 रुपए और श्री शंकराचार्य कॉलेज जुनवानी के मैकेनिकल के चौथे सेमेस्टर के छात्र को 20 हजार रुपए की छात्रवृत्ति समिति के द्वारा प्रदान की गई ।
महिला को दी गई सिलाई मशीन – एक महिला जिसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी घर पर रह कर सिलाई करके अपने बच्चों के लिए वो कुछ करना चाहती थी। घर पर जाकर जानकारी ली गई जिसमें समिति से मदद ना करके इंदरजीत सिंह जी ने स्वयं के खर्च से उनको सिलाई मशीन दी जो कि यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के सभी सदस्यों के साथ दी गई ।
*यूथ सिख सेवा समिति भिलाई की महिलाओं को किया गया सम्मान*
यूथ सिख सेवा समिति भिलाई मैं कोई भी कार्य मैं अपनी अहम उपस्थिति दर्ज कराने वाली महिला सदस्यों को यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के सभी सदस्यों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मान दिया गया सम्मान में घर मैं काम आने वाले कुछ घरेलू सामान दिए गए जिसे पाकर समिति की सभी महिला सदस्य गदगद हो गई ।