Budget News-साय सरकार ने विकसित राज्य के निर्माण की नींव रखी… हर वर्ग के लिए वरदान है यह बजट…बुनियादी ढांचे के विकास में आएगी तेजी…रायपुर दुर्ग मेट्रो रेल सुविधा से आवागमन की सुविधा बढ़ेगी…शानदार बजट के लिए मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री को साधुवाद- एलबी वर्मा

भिलाई। भाजपा नेता व अधिवक्ता एलबी वर्मा ने कहा कि जनमानस को आर्थिक विकास देने वाला गरीब मजदूर को सक्षम बनाने वाला बजट है । यह बजट किसानों के आर्थिक विकास पर आधारित है ,यह बजट युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करने वाला है। छत्तीसगढ़ राज्य में तकनीकी विकास के साथ ही रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो की तैयारी और आवागमन पर नय इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने पर विशेष ध्यान दिया गया है ,जिससे व्यापार व्यवसाय से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
छत्तीसगढ़ को पूर्ण शिक्षित करने हेतु इस बजट में विशेष संसाधन की व्यवस्था कि गई है ,जिससे शिक्षा का स्तर ऊंचा हो सके । आम जनता को पेट्रोल में एक रुपये की छूट दी है। सरकारी कर्मचारियों को 53 प्रतिशत डीए की घोषणा की है। स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया है। प्रदेश में आइटीआई एवं पालिटेक्निक कालेज को बढ़ावा देने के लिए ताकि रोजगार सुगम हो सके युवाओं के लिए उसकी भी घोषणा की है। सहकारिता क्षेत्र में अनेक लाभकारी घोषणाएं की है यह बजट निम्न वर्ग के जनों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना में 850 करोड़ की घोषणा एवं गांव, किसान युवा महिलाओं एवं नौकरी पेशा कर्मचारियों को लाभान्वित करने वाला बजट है।