Big Breaking – सुबह सुबह भिलाई 3 में बड़ा हादसा, मेनरोड से सर्विस लेन पर मौत बनकर उतरा ट्रक, जिम जा रही युवती को चपेट में लेने के बाद भाग निकला

 Big Breaking – सुबह सुबह भिलाई 3 में बड़ा हादसा, मेनरोड से सर्विस लेन पर मौत बनकर उतरा ट्रक, जिम जा रही युवती को चपेट में लेने के बाद भाग निकला

भिलाई ।  सुबह – सुबह जिम जाने निकली युवती सड़क हादसे का शिकार हो गई। फोरलेन के मेन लेन से रायपुर की ओर जा रही किसी वाहन ने अनियंत्रित होकर सर्विस लेन पर उतरकर पैदल जा रही युवती को जोरदार ठोकर मारा और वापस मेन लेन में जाकर भाग निकली।

यह हादसा भिलाई-3 में जनता स्कूल मिडिल कट से थोड़ा पहले हुआ है। मृतका सौम्या तिवारी पिता कमलेश तिवारी ( 23 वर्ष ) बाजार चौक भिलाई-3 की रहने वाली है।

Share

Related post