Bhilai News-भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू ने किया बीएमएस का कैलेण्डर विमोचन…नववर्ष 2025 में कर्मचारियों के हित में लगातार काम करने का लिया संकल्प…पढ़िए खबर

 Bhilai News-भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू ने किया बीएमएस का कैलेण्डर विमोचन…नववर्ष 2025 में कर्मचारियों के हित में लगातार काम करने का लिया संकल्प…पढ़िए खबर

 

भिलाई। गुरुवार को भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन की आवश्यक बैठक भिलाई इस्पात मज़दूर संघ कार्यालय सेक्टर 6 में संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई । संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू ने भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ मिलकर नववर्ष 2025 भिलाई इस्पात मज़दूर संघ ( B M S ) का कैलेंडर का विमोचन किया ।

भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी विभागों में नववर्ष 2025 का कैलेंडर एवं भिलाई इस्पात मज़दूर संघ की उपलब्धियों को सभी कर्मचारियों से संपर्क कर पांपलेट एवं कैलेण्डर वितरण कर कर्मचारियों के हित में लगातार कार्य करते रहने का सभी ने संकल्प लिया । कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम में संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू , उपाध्यक्ष सन्नी ईपपन, आई पी मिश्रा,डिल्ली राव,जगजीत सिंह,सुधीर गडेवाल,संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा,अनिल गजभिये, गौरव कुमार, सचिव वेंकट रमैया,संजय कुमार साकुरे,पूरन लाल साहू,सुबोधित सरदार,भागीरथी चन्द्राकर, राजीव सिंह,भानु साहू,वीरेंद्र,मिर्ज़ा,अशोक कुमार,मुकेश सिंह, ईश्वर साहू,राजेश बघेल,विवेक सिंह,संदीप कुमार पाण्डेय,श्रवण कुमार,गौतम कुमार दुबे,वेंकट येरा उपस्थित थे ।

Share

Related post