Ahivara News-शासकीय नागरिक कल्याण महाविद्यालय जनभागीदारी समिति की बैठक…मेन रोड से कालेज पहुंच मार्ग, बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु कुल एक करोड़ 25 लाख की स्वीकृति के लिए अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा का जताया आभार
भिलाई। शासकीय नागरिक कल्याण महाविद्यालय जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष व भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अभिषेक सिंह महाविद्यालय की प्राचार्य सीमा गुप्ता नायाब तहसीलदार कुंदन शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष व सदस्य ईश्वर शर्मा विधायक प्रतिनिधि मोहन साहू सदस्य शान मोहम्मद धनंजय सिंह अंशुल कुमार व महाविद्यालय से समिति के सदस्य उपस्थित रहे । बैठक में प्रयोगशाला सामग्री क्रय बैडमिंटन कोर्ट निर्माण एवं शिक्षण के अन्य विषयों पर चर्चा हुई।मेन रोड से महाविद्यालय पहुँच मार्ग के लिए एक करोड़ पंद्रह लाख की लागत से सड़क निर्माण एवं बाउंड्री वाल निर्माण हेतु पच्चीस लाख रूपये स्वीकृति हेतु विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा जी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।