Bhilai News-भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने बीएसपी के अधिकारियों से भेंटकर दी नववर्ष की बधाई, बीएमएस ने मजदूर हितों की मांग रखी…मुख्य महाप्रबंधक कर्मिक ने आश्वस्त किया कि हड़ताल में शामिल लोगों का मामला संज्ञान में लेकर जल्द पदोन्नित दिया जाएगा…भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू ने जताया आभार…पढ़िए खबर

 Bhilai News-भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने बीएसपी के अधिकारियों से भेंटकर दी नववर्ष की बधाई, बीएमएस ने मजदूर हितों की मांग रखी…मुख्य महाप्रबंधक कर्मिक ने आश्वस्त किया कि हड़ताल में शामिल लोगों का मामला संज्ञान में लेकर जल्द पदोन्नित दिया जाएगा…भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू ने जताया आभार…पढ़िए खबर

भिलाई। नववर्ष 2025 पर भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन का प्रतिनिधि मण्डल भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बन दास गुप्ता एवं E D P&A पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक संदीप माथुर, महाप्रबंधक वर्क्स सूरज सोनी, महाप्रबंधक मांइस जेएन ठाकुर, उप महाप्रबंधक राजीव कुमार से मुलाक़ात कर नववर्ष की बधाई दी ।

भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन से महामन्त्री चन्ना केशवलू, उपाध्यक्ष सन्नी ईपपन,डिल्ली राव,संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा,गौरव कुमार,संजय कुमार साकुरे उपस्थित थे । 28 को हड़ताल में शामिल उन संयंत्र कर्मी जिनका प्रमोशन एक जनवरी 2025 को होनी थी जिसे प्रबंधन ने हड़ताल में शामिल होने के कारण रोका गया था, आज BIMS की पहल एवं श्री माथुर (मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक), के साथ प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा की। मुख्य महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया कि इस मामले को संज्ञान में लेकर शीघ्र ही पीड़ितों को पदोन्नती की जाएगी । चर्चा के दौरान बैठक में जेएन ठाकुर (महाप्रबंधक माइंस), श्विकास चन्द्र (महाप्रबंधक आई आर) सूरज सोनी महाप्रबंधक वर्क्स उपस्थित थे l

Share

Related post