Bhilai News-श्री गुरु गोविंद सिंह साहिबजी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन में दिखा अभूतपूर्व उत्साह, विधायक रिकेश टीम ने बीएसएनएल चौक पर किया अभिनंदन…पंज प्यारे साहिबान, पंज कीरपान, पंज निशान साहिब एवं पालकी साहिब के पीछे शबद कीर्तन करती संगत पर फूल बरसाती गाड़ियां…अतिशोभनीय पालकी साहिब का भव्य दर्शन, झांकी के साथ-साथ गतके का प्रदर्शन देखने उमड़े लोग, जगह जगह हुआ अभिनंदन…पढ़िए खबर
भिलाई । श्री गुरु गोविंद सिंह साहिबजी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन सिख पंचायत के संचालन में आज गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास न्यू खूर्सीपार से नगर कीर्तन पालकी साहिब पर सवार शब्द गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पंज प्यारे साहिबान की अगुवाई में सुबह 11 बजे अरदास के उपरांत शब्द कीर्तन के साथ निकला और कनाल रोड से दोपहर 1 बजे नंदिनी रोड पहुंचा एवं पावर हाउस ओवर ब्रिज से मुर्गा चौक सेक्टर 1 होते हुए बीएसएनएल चौक पहुंचा। यहां वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की टीम से सैकड़ों लोगों ने पंच प्यारे साहिबान सहित नगर कीर्तन में शामिल साध संगत का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर नगर कीर्तन में अतिशोभनीय पालकी साहिब का भव्य दर्शन कर टीम रिकेश ने झांकी के साथ-साथ गतके का उत्कृष्ट प्रदर्शन भी देखा। पंज प्यारे साहिबान, पंज कीरपान, पंज निशान साहिब एवं पालकी साहिब के पीछे शबद कीर्तन करती संगत एवं स्कूली बच्चे सहित फूल बरसाती गाड़ियों के साथ पहुंचे लोगों की सेवा का भी अवसर प्राप्त किया। बीएसएनएल चौक से नगर कीर्तन सेक्टर सेंट्रल एवेन्यू से सेक्टर 5 चौक पहुंचा जहां श्री रेहरास साहिब के पाठ के उपरांत सेक्टर 6 गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा में अरदास के उपरांत शाम को नगर कीर्तन का समापन हुआ। नगर कीर्तन में आज संगत द्वारा जगह-जगह पर चाय नाश्ते के साथ साथ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों एवं अन्य सिख संस्थाओं द्वारा लगाए गए भव्य स्वागत द्वार देखने को मिले। नगर कीर्तन में सिख पंचायत के साथ 200 वालंटियर भी शामिल थे जिन्होंने नगर कीर्तन के संचालन के साथ-साथ साफ सफाई एवं देखरेख व्यवस्था को सुचारू ढंग से सम्हाला। दुर्ग भिलाई की संगत में इस बार भी नगर कीर्तन को लेकर काफी उत्साह देखा गया। नगर कीर्तन में इमरजेंसी एंबुलेंस व्यवस्था भी थी। विधायक रिकेश सेन द्वारा बीएसएनएल चौक पर हैल्थ मोबाइल टीम के साथ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगवाया गया। नगर कीर्तन में शामिल संगत सहित दर्शन को पहुंचे लोगों के लिए पंडाल में राजमा-पुलाव और चाय की व्यवस्था की गई थी। स्वास्थ्य चेकअप वैन के माध्यम से सुबह से 4 बजे तक अनेक लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया।