Bhilai News-ज्योति स्कूल चरोदा में पहली से लेकर बारहवीं तक के बच्चों की विज्ञान प्रदर्शनी…किसी ने बनाया पवन चक्की, तो किसी ने दिया जलसंरक्षण का संदेश…किसी ने खेती किसानी में विज्ञान के प्रयोग को दर्शाया…विद्यार्थियों ने बनाया एक से बढ़कर एक मॉडल

 Bhilai News-ज्योति स्कूल चरोदा में पहली से लेकर बारहवीं तक के बच्चों की विज्ञान प्रदर्शनी…किसी ने बनाया पवन चक्की, तो किसी ने दिया जलसंरक्षण का संदेश…किसी ने खेती किसानी में विज्ञान के प्रयोग को दर्शाया…विद्यार्थियों ने बनाया एक से बढ़कर एक मॉडल

भिलाई। ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल सीजी और सीबीएसई की कक्षा पहली से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसमें सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लिया। तथा विज्ञान विषय से संबंधित सभी क्षेत्र से प्रदर्शनी प्रस्तुत कर कार्यक्रम को रुचिपूर्ण बनाया।

जिसमें पवन चक्की, जल संरक्षण, जल संग्रहण ,अंतरिक्ष विज्ञान, खेती किसानी में विज्ञान का प्रयोग,सौर ऊर्जा संरक्षण, यातायात कानून,सौर मंडल, संचार सवायें, कंप्यूटर साइंस आदि विषयों पर विशेष नमूना तैयार किया गया, जो बहुत ही आकर्षक रहा । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेंट थॉमस कॉलेज के प्रचार्य डॉ.एमजी रॉयमन उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं के मेहनत को सराहा। यह कार्यक्रम ज्योति स्कूल सीबीएससी की प्रचार्या सिस्टर जिन्नी मेरी तथा सी जी स्कूल की प्रचार्या सिस्टर अंजना मेरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।

Share

Related post