Bhilai News-कुरूद कोहका बस्ती की 18.7 हेक्टेयर आबादी जमीन को बगैर सूचना 2022-23 में शासकीय भूमि में दर्ज करने से अनेक लोग पट्टा से वंचित, विधायक रिकेश की आदेश निरस्त कर पट्टा देने की बड़ी पहल…राजस्व एवं आपदा विभाग मंत्री ने तत्काल दुर्ग कलेक्टर को दिए कार्रवाई के निर्देश…पढ़िए खबर

 Bhilai News-कुरूद कोहका बस्ती की 18.7 हेक्टेयर आबादी जमीन को बगैर सूचना 2022-23 में शासकीय भूमि में दर्ज करने से अनेक लोग पट्टा से वंचित, विधायक रिकेश की आदेश निरस्त कर पट्टा देने की बड़ी पहल…राजस्व एवं आपदा विभाग मंत्री ने तत्काल दुर्ग कलेक्टर को दिए कार्रवाई के निर्देश…पढ़िए खबर

भिलाई। कुरूद कोहका ग्राम में दर्ज 18.730 हेक्टेयर आबादी जमीन को वर्ष 2022-23 में शासकीय भूमि में परिवर्तित किए जाने के मामले में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बड़ी पहल की है। उन्होंने राजस्व एवं आपदा विभाग मंत्री टंकराम वर्मा को बताया कि भूमि परिवर्तन की पूर्व सूचना बस्ती वासियों को भी नहीं दी गई थी जिससे वर्ष 2022-23 से पूर्व इस आबादी भूमि पर कई लोगों ने आबादी पट्टा बनवा लिया था, लेकिन गांव के अधिकांश लोग पट्टा से आज भी वंचित हैं क्योंकि भूमि परिवर्तन से नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा इस भूमि का पट्टा नहीं दिया जा सका।

रिकेश सेन ने शासकीय दस्तावेज में हेर फेर की स्थिति को निरस्त कर पूर्ववत आबादी भूमि रखने के संबंध में राजस्व मंत्री से चर्चा की। मंत्री टंकराम वर्मा ने तत्काल दुर्ग कलेक्टर को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। बता दें कि कुरूद और कोहका बस्ती में 18.730 हेक्टेयर आबादी जमीन के परिवर्तन को पूर्ववत किए जाने से पट्टा का इंतजार कर रहे इस क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। आबादी जमीन को शासकीय जमीन में दर्ज किए जाने की वजह से ही इस क्षेत्र में पट्टा वितरण नहीं हो पाया था।

Share

Related post