Bhilai News-भारतीय मजदूर संघ के स्वर्णिम 70 वर्ष पर श्रमिक संपर्क अभियान…भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू की अगुवाई में संघ के पदाधिकारियों ने श्रमिकों को पांपलेट वितरण किया…बीएसपी के हर विभाग में जाकर श्रमिकों को दी जा रही है संघ के कार्यों की जानकारी …पढ़िए खबर
भिलाई। भारतीय मजदूर संघ के स्वर्णिम 70 वें वर्ष पर “श्रमिक संपर्क अभियान” के तहत भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा संयंत्र में श्रमिकों को पांपलेट वितरण कर श्रमिकों से संपर्क स्थापित कर भारतीय मजदूर संघ द्वारा 70 वर्षों में किए गए कार्यों की जानकारी दी जा रही है ।
संयंत्र के सभी विभागों में संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है ।धमन भट्टी में सचिव पूरन लाल साहू,विवेक सिंह कोकोवन में डिल्ली राव ,राकेश उपाध्याय,जोगिंदर कुमार घनशयाम साहू ,मुरारी कुमार शापों में सचिव ए वेंकट रमैया, अखिलेश उपाध्याय ,कृष्ण मूर्ति ,संदीप कुमार पाण्डेय, टीएनडी में संयुक्त महामंत्री अनिल गजभिये, एम राजू, मेडिकल में उपाध्यक्ष सन्नी ईपपन,एम मनोज, टाउनशिप में सचिव नागराजू, रेलमिल में उपाध्यक्ष जगजीत सिंह,भागीरथी चन्द्राकर, राजीव सिंह,सुरेंद्र गजभिये एसएमएस 2 में उपाध्यक्ष आईपी मिश्रा,संयुक्त महामंत्री भूपेन्द्र बंजारे,अनिल बिसेन,वेंकट, एसएमएस 3 में उपाध्यक्ष सुधीर गडेवाल,मृगेंद्र कुमार,सुबोधित सरदार,एएन सिह,एसपी 2 में सचिव गंगा राम चौबे,अनिल शुक्ला,मनीष गुप्ता,पोरपेन प्लॉट में संयुक्त महामंत्री गौरव कुमार,गैरेज में सचिव संतोष सिंह,आरटीएस में संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा,राजेंद्र सिंह ठाकुर,ईश्वर साहू ,पावर प्लांट में जगन्नाथ नाले,रूद्र मूर्ति भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के सदस्यों द्वारा संयंत्र में कर्मचारियों से सम्पर्क कर भारतीय मज़दूर संघ से जोड़ने का प्रयास लगातार कर रहे हैं ।