• April 9, 2025

Bhilai 3 News- 100 दिवसीय पहचान व उपचार कार्यक्रम प्रारंभ…भिलाई तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ आयोजन…स्वास्थ्य दलों को सर्वेक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना…जानिए क्या है यह अभियान

 Bhilai 3 News- 100 दिवसीय पहचान व उपचार कार्यक्रम प्रारंभ…भिलाई तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ आयोजन…स्वास्थ्य दलों को सर्वेक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना…जानिए क्या है यह अभियान

भिलाई। क्षय निरामय वयोवृद्ध स्वास्थ्य कार्यक्रम का भिलाई तीन में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आदित्य नारायण शर्मा ने मितानिन प्रेरकों व मितानिन गण व ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका व संयोजक एएनएमओर एमपीडब्लू के दलों को सर्वेक्षण हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रभारी खंड विस्तार प्रशिक्षक अधिकारी व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना 100 दिवसीय पहचान ओर उपचार कार्यक्रम सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुआ है। जिसमें शंकास्पद टीबी केसेस, शंकास्पद कुष्ठ रोगी , मलेरिया, गर्भवती माताओं की खोज ओर 60 वर्ष से ऊपर वयोवृद्ध लोगों की विभिन्न बीमारियों की लाइन लिस्टिंग करने पैरालिसिस, चलने फिरने में असमर्थता, विकलांगता,बहरापन, डायलिसिस,को -मार्रबिट बीमारी कैंसर स्क्रीनिंग,बीपी, शुगर, मोतियाबिंद इत्यादि की स्क्रीनिंग उपरांत लोगों का सही समय पर जांच, उपचार कर आवश्यक उपकरणों देकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एलएचव्ही श्रीमती आर विश्वास, डा अर्चना पांडेय,सोनल मेहर, एरिया समन्वयक श्रीमती शमीम बानो, प्रेरक सतरूपा निर्मलकर, कांति विभोर, श्रीमती सुनीता बिनिया, शकुन साहू, श्रीमती प्रतिमा वर्मा ,समीर रात्रे, राहुल यादव, आलिया खातून,सुनीती वर्मा, मीरा वर्मा,के वेंकट राव, हिमांशु सूर्यवंशी सभी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका व संयोजक उपस्थित रहे।

Share

Related post