Big Breaking-दूसरे रास्ते आने जाने के लिए हो जाइए तैयार…पूरे 22 दिन तक बंद रहेगा सिरसा गेट अंडरब्रिज…सिरसा, सोमनी, मोरिद, पुरैना सहित सैकड़ों का गांव के लोगों को चरोदा होकर आना होगा भिलाई तीन…9 दिसंबर से शुरू होगा संधारण कार्य…पढ़िए खबर
भिलाई। हाल ही में बने सिरसा गेट अंडरब्रिज की हालत बेहद खराब है। जब इसका निर्माण किया जा रहा था, तभी जानकार इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे थे। पर निर्माण कार्य की मानिटरिंग करने वाले अधिकारियों ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया। नतीजा हर दो चार महीने में अंडरब्रिज को बंद करके संधारण करना पड़ता है। नए अंडरब्रिज का ये हाल कि लोग रोज हादसे का शिकार हो रहे हैं।
मीडिया द्वारा लगातार समाचार प्रकाशित किए जाने के बाद रेलवे ने इस अंडरब्रिज के संधारण का निर्णय लिया है। रेलेव द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सिरसा अंडरब्रिज (भिलाई-3) के मरम्मत कार्य हेतु दिनांक 09. दिसंबर 2024 की सुबह 8 बजे से दिनांक 30 दिसंबर 2024 की संध्या 18 बजे तक अस्थाई रूप से बंद किया जा रहा हैं ।