Bhilai News-असत्य और बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का हुआ दहन… ट्विन सिटी में पारम्परिक उत्साह के साथ मनाया गया दशहरा…रंगारंग आतिशबाजी और म्यूजिकल लेजर साउंड ने बिखेरा आकर्षण…विद्युत मंडल कालोनी भिलाई तीन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आतिथ्य तथा जोन टू चरोदा व मिनी स्टेडियम भिलाई तीन में दुर्ग सांसद विजय बघेल के आतिथ्य में हुआ आयोजन

 Bhilai News-असत्य और बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का हुआ दहन… ट्विन सिटी में पारम्परिक उत्साह के साथ मनाया गया दशहरा…रंगारंग आतिशबाजी और म्यूजिकल लेजर साउंड ने बिखेरा आकर्षण…विद्युत मंडल कालोनी भिलाई तीन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आतिथ्य तथा जोन टू चरोदा व मिनी स्टेडियम भिलाई तीन में दुर्ग सांसद विजय बघेल के आतिथ्य में हुआ आयोजन

 

भिलाई। इस्पात नगरी सहित आसपास के इलाके में विजयादशमी पर असत्य और बुराई के प्रतीक रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। इस दौरान अलग-अलग आयोजन में रंगारंग आतिशबाजी और म्यूजिकल लेजर साउंड ने जबरदस्त आकर्षण बिखेरा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, विधायक रिकेश सेन व डोमन लाल कोर्सेवाड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों को विजय दशमी की बधाई दी।

इस्पात नगरी भिलाई सहित आसपास में 12 अक्टूबर को विजय दशमी पर रावण दहन का कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित किया गया। शांतिनगर स्थित दशहरा मैदान में शाम 7 बजे से आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम शुरू हो गया। सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष बृजमोहन सिंह के नेतृत्व में दशहरा आयोजन का यह 48 वां वर्ष था। 50 फुट ऊंचे रावण के साथ साथ 40 फुट ऊंचे मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतले का दहन किया गया। साथ ही कटक एवं काकीनाडा के अतिशबाजों द्वारा रंगारंग आतिशबाजी की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और अध्यक्षता कर रहे वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। विशेष अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, समाज सेवी पवन अग्रवाल, हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू, पार्षद अभिषेक मिश्रा, संतोष मौर्या मंचस्थ थे।

भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 7 हाई स्कूल मैदान में बारिश के चलते काफी देर से विजय दशमी उत्सव की शुरुआत हुई। 60 फीट रावण तथा 40-40 फीट ऊंचे मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय, सांसद विजय बघेल और वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके अलावा सेक्टर 2, बैकुंठ धाम, सुपेला, नेहरू नगर, खुर्सीपार के विभिन्न स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भूपेश और विजय के आतिथ्य में मनाया गया दशहरा

भिलाई-3 और चरोदा में चार जगहों पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। भिलाई-3 मिनी स्टेडियम में 70 वें वर्ष रामलीला उपरांत आतिशबाजी के बीच 40 फीट के रावण का दहन किया गया। सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व नपाध्यक्ष शशिकांत बघेल एवं अनिता बघेल थे। बिजली कालोनी भिलाई-3 में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में दशहरा मनाकर 40 फीट रावण का दहन किया गया। अध्यक्ष सुजीत बघेल के नेतृत्व में आयोजन किया गया। चैतन्य बघेल सहित महापौर निर्मल कोसरे और सभापति कृष्णा चन्द्राकर विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी तरह जोन -2 चरोदा में 59 वें वर्ष नव युवा चेतना मंच के द्वारा भव्य आयोजन के साथ रावण दहन किया गया। कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में निगम आयुक्त डीएस राजपूत, रेलवे के एआरएम डॉ प्रशन्ना सोमेश्वर सिंह, समाजसेवी राजपाल माखीजा व घनश्याम सिंह उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष विशाल भौतिक एवं पार्षद चन्द्र प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में यहां पर 70 फीट रावण के पुतले का दहन किया गया। वहीं काकीनाडा की इलेक्ट्रॉनिक्स आतिशबाजी हुई। चरोदा हनुमान मंदिर के पीछे होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, चैतन्य बघेल, महापौर निर्मल कोसरे और सभापति कृष्णा चन्द्राकर अतिथि थे।

Share

Related post