Bhilai News- 12 अक्टूबर को युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल सेक्टर-7 द्वारा दिव्य दशहरा का आयोजन…75 फीट ऊंचा रावण, 50 फीट के कुंभकरण व मेघनाथ… आन्ध्रप्रदेश काकीनाड़ा के प्रसिद्ध आतिशबाजी…सब कुछ, पढ़िए खबर

 Bhilai News- 12 अक्टूबर को युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल सेक्टर-7 द्वारा दिव्य दशहरा का आयोजन…75 फीट ऊंचा रावण, 50 फीट के कुंभकरण व मेघनाथ… आन्ध्रप्रदेश काकीनाड़ा के प्रसिद्ध आतिशबाजी…सब कुछ, पढ़िए खबर

 

भिलाई। भिलाई के प्रतिष्ठित युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल द्वारा आयोजित श्री गणेश पूजा, श्री दुर्गा पूजा के पश्चात अब भव्य दशहरा का आयोजन बडे ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा ।इस भव्य दिव्य दशहरा महोत्सव में इस वर्ष कुछ विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। 75 फ़ीट ऊंचा रावण के पुतले एवं 50 फ़ीट ऊंचा कुंभकर्ण एवं मेघनाथ के पुतलों के साथ आन्ध्रप्रदेश काकीनाड़ा के प्रसिध्द आतिशबाजी एवं आई पी एल स्तर की रंगभीरंगी आकाशीय आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जाएगा ।इस पावन अवसर पर हमारे बीच उपस्थित होंगी राष्ट्रीय स्तर की प्रसिद्ध भजन गायिका, सुश्री लक्ष्मी दुबे। सुश्री लक्ष्मी दुबे ने अपने संगीतमय सफर में भक्तिमय भजनों के माध्यम से लाखों दिलों को छुआ है और उनके गीत “हर घर भगवा छाएगा” ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है।

विशेष आकर्षण

इस साल दशहरे के अवसर पर भक्तों के लिए विशेष संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया है, जिसमें सुश्री लक्ष्मी दुबे अपनी मधुर आवाज़ में देशभक्ति और आध्यात्मिक भजनों का गायन करेंगी। यह संगीतमय कार्यक्रम दशहरे की आध्यात्मिक ऊर्जा और उत्साह को और अधिक प्रज्वलित करेगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय,दुर्ग के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल विशेष अतिथि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन,कार्यक्रम की अध्यक्षता जानेमाने उद्योगपति एवं केडिया गुरूप के वाइस चेयरमैन नवीन केडिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।

कार्यक्रम का विवरण:

📅 तिथि: 12 अक्टूबर 2024

⏰ समय: शाम 7:00 बजे से

📍 स्थान: सेक्टर 7 हाईस्कूल दशहरा मैदान युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल परिसर, भिलाई

इस अवसर पर आप सुश्री लक्ष्मी दुबे के भजनों के साथ-साथ पारंपरिक रामलीला और रावण दहन के कार्यक्रम का भी आनंद उठा सकेंगे। दशहरा, बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है, और यह महोत्सव इस संदेश को संपूर्ण भक्ति और उल्लास के साथ मनाएगा।

आयोजन की विशेषताएँ:

विश्वप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री लक्ष्मी दुबे का लाइव परफॉर्मेंस

रावण दहन का भव्य आयोजन

भव्य झांकियाँ और सजीव प्रदर्शन

बच्चों के लिए खेल और मनोरंजन के विशेष आयोजन

आइए और इस दिव्य अवसर का हिस्सा बनें,

संपूर्ण परिवार के साथ पधारें और भक्ति, संगीत और संस्कृति के इस अद्वितीय संगम में भाग लेकर इसे और भी यादगार बनाएं।समिति के द्वारा 10,000 दस हज़ार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है एवं साथ में स्वल्पाहार की भी व्यवस्था महावीर डेवलपर्स की ओर से किया जायेगा ।दशहरा समिति भिलाई दुर्ग की सम्माननीय जनता को दशहरा पर्व में सादर आमंत्रित करतीं हैं ।यह जानकारी युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल के अध्यक्ष चन्ना केशवलू द्वारा दी गई ।

Share

Related post