Bhilai News-भिलाई निगम से स्थानांतरित दो अधिकारियों के कामों को जांच कराए सरकार…वैशाली नगर विधायक रिकेस सेन ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र…कहा तबादला रुकवाने लग रहे हैं चक्कर…पढ़िए खबर
भिलाई। निगम में लंबे समय से पदस्थ रहे अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा का स्थानांतरण बिलासपुर और सहायक अभियंता आलोक पसीने का धमतरी होने के बाद निगम गलियारे में इनकी जमकर चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार के अमृत मिशन का जो कार्य इनकी देखरेख में हुआ था उसमें अनेक शिकायतें कांग्रेस शासनकाल में हुईं मगर फिर भी ये दोनों अधिकारी भिलाई निगम में जमे रहे। वैशाली नगर विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दोनों के कामों की जांच की मांग कर दी।
बताया जा रहा है कि दोनों ही अधिकारी इन दिनों अपने स्थानांतरण आदेश में संशोधन करवाने नेताओं और अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, वहीं वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख दोनों के भिलाई निगम में कार्यकाल की जांच करवाने की मांग कर दी है। रिकेश सेन ने कहा कि दोनों अभियंताओं की गतिविधियां वर्तमान राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के विरूद्ध ही रही है, पूर्व में केंद्र सरकार की जनहित योजनाओं को लेकर दोनों ही अधिकारी मनमाने ढंग से आदेश के विरूद्ध ही कार्य करते रहे हैं, जिनकी जांच बहुत जरूरी है।