Bhilai News- भिलाई नगर विधायक देवेंद्र की गिरफ्तारी के विरोध में युवक कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, सांकेतिक भैंस बनाकर बजाई बीन…कहा बदला गढ़ की बहरी सरकार को जगाने के लिए बजाई बीन…गुरुवार को एनएसयूआई द्वारा सेक्टर-9 हनुमान मंदिर में किया जाएगा सदबुद्धी यज्ञ…पढ़िए खबर
भिलाई। बलौदा बाजार कांड में जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में भिलाई के यूथ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने थर्माकोल की एक सांकेतिक भैंस बनाई और उसके बाद उसके सामने बीन बजाकर अपने विरोध दर्ज कराया।
युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनीष तिवारी और उसके साथी दोपहर दो बजे सुपेला चौक में इकट्ठा हुए। इसके बाद विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने सांकेतिक भैंस बनाकर उसमें लिखा बदलागढ़ की बहरी सरकार। इसके बाद सभी यूथ कांग्रेसियों ने सीटी बजाकर कहा कि राज्य सरकार की हालत भैंस के आगे बीन बाजे वाली कहावत जैसी हो गई है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष तिवारी,आमिर सिद्दीक़की,आदित्य सिंह, जुल्फिकार सिद्दिक्की,अमित जैन,सीखा राय, इमाम खान सहित अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे। बताया गया कि गुरुवार को सेक्टर-9 हनुमान मंदिर में सरकार की सद्बुद्धी के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया है।