Bhilai News-स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम, पावर हाउस आईटीआई मैदान में रोपे गए 200 पौधे…माय एफएफ ने सुपेला चौक पर किया पौधो का वितरण…लोगों ने लिया संकल्प कहा शहर को हरा भरा व प्रदूषण मुक्त बनाएंगे…पढ़िए खबर

 Bhilai News-स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम, पावर हाउस आईटीआई मैदान में रोपे गए 200 पौधे…माय एफएफ ने सुपेला चौक पर किया पौधो का वितरण…लोगों ने लिया संकल्प कहा शहर को हरा भरा व प्रदूषण मुक्त बनाएंगे…पढ़िए खबर

 

भिलाई। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत भिलाई वृहद पैमाने पर पौधरोपण किया जा रहा है। एक पेड़ मां के नाम अधिक से अधिक पेड़ लगाने के निर्देश है। खुर्सीपार आइटीआइ मैदान एवं केनाल रोड किनारे बुधवार को 200 पौधे रोपे गए। सुपेला घड़ी चौक पर 94.3 माय एफएम लाइव स्टूडियों के माध्यम से नागरिकों को पौधा वितरण किया जा रहा है। इस अभियान का बुधवार को दूसरा दिन था।

प्रभारी आयुक्त अशोक द्विवेदी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान 17 सितम्बर से प्रारंभ किया गया है, जो दो अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस अभियान में शहर के जनप्रतिनिधियों, वार्ड के नागरिकों, महिला समूह एवं पर्यावरण मित्र के साथ मिलकर पौधा रोपण किया जाएगा । इसका उद्देश्य भिलाई को प्रदूषण मुक्त शहर बनाना है। महापौर नीरज पाल एवं उद्यान की विभाग की अध्यक्ष नेहा साहू ने कहा है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाना है और हम सबको मिलकर बचाना है तभी हमारा भिलाई हरा भरा रहेगा।

पौधरोपण के दौरान जोन-चार से सहायक अभियंता प्रिया करसे, उपअभियंता चंदन निर्मल, सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी, वेंकट, वार्ड पार्षद विनोद सिंह, पी श्याम सुन्दर राव, सरिता देवी, वृक्ष मित्र मुकेश पाण्डेय, डा. हर्षिता शुक्ला सहित जोन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share

Related post