Bhilai News-पत्नी को ब्लड कैंसर, एम्स में भर्ती…पति ने विधायक रिकेश सेन से लगाई मदद की गुहार…विधायक ने तत्काल मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना के तहत दिलाया 50 हजार का चेक…पढ़िए खबर

 

भिलाई। रावणभाठा शंकर पारा सुपेला निवासी चंद्रमणि कोसले को ब्लड कैंसर की वजह से एम्स में उपचार किया जा रहा है। उनके पति ने चंद्रमणि के उपचारार्थ आर्थिक सहायता की मांग वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से की थी।

विधायक रिकेश सेन ने तत्काल मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना के तहत पत्र लिखा। नतीजतन राज्य शासन ने महिला के उपचार में सहयोग हेतु 50 हजार रुपये का सहायता चेक दिया है। विधायक रिकेश सेन ने यह चेक चंद्रमणि कोसले के पति को सौंपते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। पीड़ित परिवार ने समय पर मिली इस आर्थिक मदद के लिए विधायक रिकेश सेन का आभार जताया है।

Share

Related post