Good News- 16 साल का हुनरमंद मूर्तिकार…जिसने घर में भगवान श्रीगणेश की अराधना के लिए खुद ही बना डाली पांच फीट ऊंचे भगवान गणेश की प्रतिमा…नीट की तैयारी रहे इस बालक में गजब की कलाकारी…मूर्ति देख आप भी कहेंगे किसी प्रोफेशनल मूर्तिकार ने बनाया होगा
भिलाई। कहते हैं हर इंसान के भीतर एक कलाकार मौजूद होता है, हर इंसान में हुनर होता है, बस उसे निखारने की जरुरत होती है। जो अपने भीतर के कलाकार को पहचान लेता है, वह भविष्य में ख्यातिलब्ध बनता है। कहते हैं पूत के पांव पालने में ही नजर आने लगते हैं, इसलिए कोई मूर्तिकार बन जाता है, कोई कलाकार, कोई खेल में नाम करता है, कोई पढ़ाई में तो कोई गीत गजल व संगीत में।
आज हम एक एेसे ही बाल कलाकर की बात करेंगे, जिसने गणेश पूजा आते ही ठान लिया कि इस साल वह खुद के बनाए गणेश जी को घर में विराजित करेगा और उनकी पूजा करेगा। जी हा हम बात कर रहे हैं 16 साल के साई किरण की। साई किरण 10 वीं का छात्र है। नीट की तैयारी कर रहा है। घर में मां व दादी के साथ रहता है। बचपन से कुछ अलहदा करने का जुनून सवार है। एेसा ही जुनून साई किरण में भी है।
वह जो ठान लेता है कर के ही रहता है। उसे पता चला कि गणेशोत्व आने वाला है। फिर क्या वह मिट्टी व पैर लाकर भीड़ गया गणेश जी की प्रतिमा बनाने में। सप्ताह भर की मेहनत के बाद उसने पांच फीट दो इंच की गणेश प्रतिमा बना डाली। आज घर पर ही गणेश जी की विधि विधान से पूजा भी करता है। भिलाई न्यूज से बातचीत करते हुए साई किरण ने बताया कि उसे बचपन से ही मूर्ति बनाने का शौक है। जो भी उसके द्वारा बनाए गणेश जी की प्रतिमा देख रहा है, वह उसकी जमकर तारीफ कर रहा है।