Big News-भिलाई चरोदा निगम के महापौर निर्मल कोसरे, प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त सचिव सुजीत बघेल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज मढ़रिया समेत 150 कांग्रेसियों पर गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज…शासकीय कार्य में बाधा, पुलिस कर्मियों से झुमाझटकी…जैसे कई गंभीर धाराएं लगी…पढ़िए खबर
भिलाई। 27 अगस्त को भिलाई तीन थाने का घेराव करने वाले तीन नामजद आरोपियों सहित पुलिस ने तकरीबन डेढ़ सौ काग्रेसियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से कांग्रेस में हड़कंप मच गया है। वहीं इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वह लोग न्यायालय में इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।
बता दें कि बजरंग दल द्वारा भिलाई तीन के सिरसा गेट चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दुर्व्यवहार के मामले ने खासा तूल पकड़ा था। इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस ने एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला को ज्ञापन सौंपते हुए 27 अगस्त को भिलाई तीन थाना घेरने की चेतावनी दी थी। इससे पहले भिलाई चरोदा निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर समेत छह कांग्रेसियों पर अपहरण का मामला दर्ज हो गया। दरअसल कृष्णा चंद्राकर, एस. वेंकट रमना, अभिषेक वर्मा, पप्पू चंद्राकर, नजरूल इस्लाम तथा असफाक अहमद द्वारा बजरंग कार्यकर्ता का अपहरण कर पिटाई की गई थी। इस मामले में भाजपा सहित हिंदूवादी संगठनों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने सभी छह लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया था। इधर तय कार्यक्रम के तहत कांग्रेस ने थाने का घेराव किया। पुलिस ने इस दौरान लाठी चार्ज कर दिया।
अब खबर आ रही है कि थाना घेराव मामले में पुलिस ने भिलाई चरोदा निगम के महापौर निर्मल कोसरे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव सुजीत बघेल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज मढ़रिया समेत 150 कांग्रेसियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, पुलिस कर्मियों से मारपीट सहित अन्य गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।