Big Accident-पाटन के अरसनारा में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू स्कार्पियों सड़क से उतरकर पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत, दो गंभीर रुप से घायल…पढ़िए खबर

 Big Accident-पाटन के अरसनारा में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू स्कार्पियों सड़क से उतरकर पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत, दो गंभीर रुप से घायल…पढ़िए खबर

 

भिलाई। रविवार शाम को सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है वही दो युवक गंभीर हालत में है। जिसे इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। जहां दोनों गंभीर रुप से घायलों का इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमलेश्वर से पाटन होकर दुर्ग की तरफ जा रही स्कार्पियो (सीजी 07 सीएस 3777) अरसनारा गांव के पास सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा गई। स्कार्पियों में चार युवक सवार थे। जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगिरों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों व राहगिरों की मदद से पुलिस ने सभी को स्कार्पियों से वाहर निकाला। घायलों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फिर दुर्ग जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया।

डाक्टरों ने उतई निवासी स्कार्पियों चालक कृष्ण कुमार (26) तथा जोन वन खुर्सीपार निवासी विमल कुमार नाग (29) की मौत की पुष्टी की है। वहीं विमल का छोटा भाई भीम लाल नाग (27) व सेक्टर-2 निवासी गौरी शंकर ठाकुर (26) एक युवक गंभीर रुप से घायल है। उसका इलाज चल रहा है। शेष चार युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद छूट्टी दे दी गई है। पाटन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share

Related post