Bhilai News-हरिभूमि भिलाई के क्राइम रिपोर्टर जेएम तांडी को बड़ी जिम्मेदारी…अखिल भारतीय उड़िया समाज के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष बने…समाज ने दी बधाई,
भिलाई। अखिल भारतीय उड़िया समाज की बैठक शुक्रवार को सुपेला में संपन्न हुई। जिसमें समाज के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।इस दौरान समाज में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा हुई। जिसमें जेएम तांडी को समाज का प्रदेश अध्यक्ष बनाने समाजिक लोगों ने निर्णय लिया। सभी समाज के लोगों ने एक होकर जेएम तांडी को समाज का नया अध्यक्ष निर्वाचित किया। बैठक में राजेन्द्र नाग, अर्जुन कुमार, दीनबंधु तांडी, तरुण निहाल, दया निधि विभार, रतन तांडी, आशीष नंदा ,अर्जुन विभार, शंकर निहाल,संजय सोनवानी, धर्मेन्द्र सिक्का, लखपति सोना मौजूद थे।