Durg News-सेवांजली सेवा संगठन ने पटेल चौक दुर्ग में किया ध्वजारोहण…भाजयुमो नेता संजय सिंह ने फहराया तिरंगा…शहरवासियों को 78 स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं

 Durg News-सेवांजली सेवा संगठन ने पटेल चौक दुर्ग में किया ध्वजारोहण…भाजयुमो नेता संजय सिंह ने फहराया तिरंगा…शहरवासियों को 78 स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं

 

दुर्ग। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दुर्ग कचहरी पटेल चौक पर सेवांजली सेवा संगठन द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता संजय सिंह ने ध्वजारोहण कर शहर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए सफल कार्यक्रम के लिए संगठन के समस्त सदस्यों को बधाई देते हुए उनके जनहित के कार्यो की सराहना की।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला मोर्चा कि जिला अध्यक्ष श्रीमती दिव्या कलिहारि , आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनुप गटागट , जिसा भाजपा मंत्री आशीष निमजे, महिला मोर्चा की महामंत्री श्रीमती गायत्री वर्मा ,संदीप जैन सहित मोर्चा की बहनें उपस्थित रही। सेवांजली सेवा संगठन के अध्यक्ष जाहिद अली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और संगठन के पदाधिकारी विनोद वाघ ,रेखराज सोनी , अजय गारूडिक , अशोक पटवा , अजय शर्मा ,अनवर हुसैन आनंद साहू , अकिल पवार, सादिर पवार, हाजी इस्माइल चौहान, अजगर अली, मोहम्मद अशफाक, वकिल पवार, एवं आटो यूनियन सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

Share

Related post