Bhilai News-जर्जर हो चुका है तांदुल केनाल पर बना पुराना पुलिया…छावनी व ट्रांसपोर्ट नगर को जोड़ता है यह पुलिया…उठने लगी पुलिया संधारण व सड़क पुननिर्माण की मांग…बीटीटीटीए ने उठाया मुद्दा…ट्रांसपोर्टरों और आम नागरिकों की दिक्कत को देखते हुए पहल करे निगम व सीएसआईडीसी-इंद्रजीत सिंह छोटू

 Bhilai News-जर्जर हो चुका है तांदुल केनाल पर बना पुराना पुलिया…छावनी व ट्रांसपोर्ट नगर को जोड़ता है यह पुलिया…उठने लगी पुलिया संधारण व सड़क पुननिर्माण की मांग…बीटीटीटीए ने उठाया मुद्दा…ट्रांसपोर्टरों और आम नागरिकों की दिक्कत को देखते हुए पहल करे निगम व सीएसआईडीसी-इंद्रजीत सिंह छोटू

 

भिलाई। औद्योगिक क्षेत्र भिलाई व हथखोज, ट्रांसपोर्ट नगर को जोड़ने वाला तांदुला केनाल का पुराना पुलिया काफी जर्जर हो चुका है। औद्योगिक क्षेत्र की सड़कें भी खराब हो चुकी हैं। पुलिया संधारण व सड़क पुननिर्माण की मांग जोर शोर से उठने लगी है। दरअसल इस पुलिया से भारी वाहन गुजरते हैं, बड़ी संख्या में आम लोगों का भी आना जाना रहता है। पुलिया खराब होने की वजह से अक्सर यहां जाम की स्थिति बनती है तथा दुर्घटनाएं भी होती है।

बता दें कि औ‌द्योगिक क्षेत्र छावनी भिलाई और हैवी इंडस्ट्रियल एरिया व इंजीनियरिंग पार्क हथखोज आवागमन हेतु मुख्य सड़क के बीच एक मात्र तांदुला नहर पर बना पुराना पुलिया है। इस पुलिया से ही ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज जुड़ा हुआ है। सैकड़ों उद्योगों के माल परिवहन हेतु भारी वाहन इस मार्ग से आवागमन करते हैं ।

वर्तमान में दोनों औ‌द्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाला मार्ग तथा नहर पर बना पुल काफी जर्जर हो चुका है। आए दिन पुल और जर्जर सड़क पर भारी वाहन फंस जाते हैं, इसलिए आवागमन अवरुद्ध हो जाता है। तथा इस मार्ग से आवागमन करने वाले नागरिकों और कारखानों में काम करने वाले हजारो मजदूरों को काफी परेशानी होती है।

भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने कहा कि प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में इस मार्ग और पुलिया से गुजरने वाले भारी माल वाहक वाहनों और हजारों नागरिकों तथा मजदूरों को राहत देने और औ‌द्योगिक क्षेत्र में आवागमन की उचित सुविधा के लिए तिरंगा चौक छावनी से नहर पुलिया तक सड़क के पुनर्निर्माण तथा नहर पुलिया के संधारण हेतु नगर निगम भिलाई एवं सीएसआइडीसी पहल करना चाहिए।

Share

Related post