Bhilai News-शिवा कथा में मां का स्मरण…ब्राम्हण समाज की अनोखी पहल…पर्यावरण संरक्षण के लिए शिवभक्तों को एक पौधा मां के नाम पर वितरित किया 10 हजार पौधा

 Bhilai News-शिवा कथा में मां का स्मरण…ब्राम्हण समाज की अनोखी पहल…पर्यावरण संरक्षण के लिए शिवभक्तों को एक पौधा मां के नाम पर वितरित किया 10 हजार पौधा

 

िलाई के जयंती स्टेडियम इन दिनों शिवमय हो गया है और प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से शिव भक्त कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा सुनाने लाखो की संख्या में पहुंच रहे है।

इस कथा में वापस जाते हुए भक्तगण एक पौधे मां के नाम के लिए दुर्ग जिला ब्राम्हण समाज के युवा की टोली ने लगातार कथास्थल पर निशुल्क 10000 पौधे वितरण कर रहे है। इस मौके पर दुर्ग जिला के ब्राम्हण समाज जिला अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी के साथ उनके साथी शुभम सोनी,विशाल कश्यप, धीरेन्द्र सोनी, बंटी,भीम,अंकुर, अरविंद अग्रवाल और बीएसपी स्कूल के सहपाठी भी इस सेवा भाव में अपनी योगदान दे रहे हैं।

Share

Related post