Bjp News- एतिहासिक बजट…आम लोगों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है यह बजट…युवा, महिला, लघु उद्यमी, बेरोजगार और स्टार्टअप करने वालों के लिए लाभकारी- रविशंकर सिंह

 Bjp News- एतिहासिक बजट…आम लोगों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है यह बजट…युवा, महिला, लघु उद्यमी, बेरोजगार और स्टार्टअप करने वालों के लिए लाभकारी- रविशंकर सिंह

 

भिलाई। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि शंकर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट आम लोगों के हितों को देखते हुए बनाया गया है। इस बजट से युवा, महिला, लघु उद्यमी, बेरोजगार और स्टार्टअप करने वालों के लिए लाभकारी है। माननीय मोदी जी ने एमएसएमई सेक्टर के माध्यम से नया रोजगार देने की बात कही है। नए पंजीकृत कर्मचारियों को तीन बार में ईपीएफ में 15 हजार रुपए की राशि केंद्र सरकार अपने हिस्से से दी। इससे लाभाविंत लोगों को काफी लाभ मिलेगा। इसके अलावा मुद्रा लोन की लिमिट को बढ़ाकर 10 लाख करने से मेक इंडिया के अवधारणा को और बल मिलेगा। इसके अलावा महिला के घर और यंगस्टर के काम से जुड़ी उपयोगी वस्तुएं के दाम घटना वाले हैं। कस्टम ड्यूटी कम करने से उपयोगी चीजों के दाम कम होंगे। साथ ही टेस्स स्लैब 7.75 लाख तक छूट मिलने से नौकरी पेशा से लेकर व्यापारी हर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा।

मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़कर 20 लाख की गई है जिससे नया रोजगार करने वालों को लाभ मिलेगा

Share

Related post