Bjp News-भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्या सुनने पहुंचे वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन…तीन जरुरतमंद लोगों को तत्काल दी नौकरी…समस्या का निराकरण होता देख गदगद हुए भाजपाई…कहा विधायक हो तो एेसा…पढ़िए खबर
भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने हर शनिवार को भिलाई जिला भाजपा कार्यालय में बैठने तथा लोगों की समस्या सुनने की बात कही थी। वादे के मुताबिक इस शनिवार दोपहर दो बजे पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले। लोगों की समस्याएं सुनी। तत्काल तीन लोगों को नौकरी दी। जिसकी जो समस्या थी उसको हल करने का प्रयास किया।
भाजपा कार्यालय पहुंचते ही भाजपा व युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने विधायक रिकेश सेन के हर सप्ताह शनिवार को जिला कार्यालय में उपलब्ध होने के निर्णय की सराहना करते हुए उनका अभिनंदन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पेयजल, सफाई सहित विकास कार्यों के संबंध में अपने सुझाव भी विधायक से साझा किया । इस दौरान जहां विधायक रिकेश सेन ने पार्टी के सुपेला शक्ति केंद्र संयोजक स्व. आनंद कुमार श्रीवास्तव की धर्मपत्नी अल्का श्रीवास्तव को स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के तहत शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की विद्यांजलि योजना के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला माडल टाउन में शिक्षकीय कार्य हेतु अनुशंसा पत्र सौंपा।
वहीं हुडको निवासी पार्टी कार्यकर्ता राजेंद्र बाबराव कलंबे के सुपुत्र रितेश कलंबे को नगर पालिक निगम भिलाई में सम्पत्ति कर वसूली विभाग में प्लेसमेंट का नियुक्ति पत्र दिया है। इसके अतिरिक्त टाटा लाइन कोहका निवासी राजेंद्र सिंह को आबकारी विभाग में प्लेसमेंट पद का नियुक्ति पत्र सौंपा। विधायक से मुलाकात करने वाले कार्यकर्ताओं ने अपने अपने वार्ड की समस्याओं के आलावा स्कूल एडमिशन, परिवार और मोहल्ले के जरूरतमंद युवाओं के लिए नौकरी, व्यवसाय संबंधी आवेदन देकर अपनी दरख्वास्त को सूचीबद्ध करवाया है।
विधायक रिकेश सेन का भाजपा कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन, विजय जायसवाल, राम उपकार तिवारी, मिथिला खिचरिया, जिला महामंत्री प्रेम लाल साहू, विजेंद्र सिंह, कार्यालय मंत्री राजेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष रूपराम साहू, प्रेमचंद देवांगन, त्रिलोचन सिंह, विजय शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने गमछा और पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया।