Bhilai News- नई पहल…अब हर शनिवार भिलाई भाजपा जिला कार्यालय में वैशाली नगर MLA रिकेश सेन कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, ढाई घंटे बैठ कर सुनेंगे कार्यकर्ताओं की समस्या और सुझाव

 Bhilai News- नई पहल…अब हर शनिवार भिलाई भाजपा जिला कार्यालय में वैशाली नगर MLA  रिकेश सेन  कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, ढाई घंटे बैठ कर सुनेंगे कार्यकर्ताओं की समस्या और सुझाव

 

भिलाई । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में दिए गए सुझाव अनुरूप वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन अब हर शनिवार को भाजपा भिलाई कार्यालय प्रियदर्शिनी परिसर सुपेला में मध्यान्ह 2 बजे से साढ़े 4 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। श्री सेन ने कहा कि प्रतिदिन जनहित समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर वो क्षेत्र की जनता से लगातार सम्पर्क में रहते हैं। इस बीच हर सप्ताह को शनिवार के दिन वो भाजपा कार्यालय में रह कर भाजपा, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। क्षेत्र के विकास में तत्पर कार्यकर्ताओं सहित वार्ड और बुथ स्तर के भाजपा के कर्मठ सिपाहियों की भी समस्याएं और सुझाव जानने के लिए उन्होंने शनिवार का दिन मुकर्रर किया है, वैशाली नगर विधानसभा के आवश्यक कार्यक्रम व संगठन बैठक आदि इस निश्चित समय पर नहीं होने पर वो मध्यान्ह 2 बजे से साढ़े 4 बजे तक भिलाई सुपेला में पार्टी के मुख्य कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे

Share

Related post